बालोद: जिले के नगर पालिका परिषद बालोद में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी ने भाजपा का परचम लहरा दिया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा. प्रतिभा चौधरी ने कहा कि प्रदेश से लेकर जिले तक में सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हैं. कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया.
विजयी भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी ने कहा "जनता ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया, उसे पर मैं खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगी. आज इस ऐतिहासिक जीत में अपने हर उस कार्यकर्ता को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिसने मेरे लिए गली गली, मोहल्ला मोहल्ला जाकर काम किया है."
चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एकजुटता दिखाई. अब सभी की मेहनत रंग लाई और इस बार नगर पालिका का मिथक तोड़ते हुए भाजपा ने अपना परचम लहराया है. आज जैसे-जैसे जीत का आंकड़ा सामने आया, भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. भाजपा ने भव्य रैली भी निकाली.
![BJP candidate Pratibha wins](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2025/cg-bld-02-pratibha-avb-cg10028_15022025122749_1502f_1739602669_825.jpg)
जानिए कैसी रही जीत: पहले ही वार्ड से 1500 मतों से प्रतिभा चौधरी ने लीड ली. फिर एक से लेकर 20 वार्ड तक सभी वार्डों में अध्यक्ष प्रत्याशी अव्वल रहीं. पार्षदों के मामले में भी भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा.
नगर पालिका परिषद बालोद के विजयी पार्षद
वार्ड क्रमांक 01 - पुष्पा ईश्वर साहू निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 2 कमलेश सोनी बीजेपी
वार्ड क्रमांक 3 किरण चंद्रहास साहू कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 4 प्रीतम यादव बीजेपी
वार्ड क्रमांक 5 कांति तरुण साहू निर्दलीय
वार्ड क्रमांक 6 सतीश यादव कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 7 सुनील मालेकर कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 8 रीता सोनी कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 9 निर्देश पटेल कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 10 दीपक जैन बीजेपी
वार्ड क्रमांक 11 राजू पटेल बीजेपी
वार्ड क्रमांक 12 सुमित शर्मा कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 13 सुनीता बिल्ला मनहर बीजेपी
वार्ड क्रमांक 14 आशा पटेल बीजेपी
वार्ड क्रमांक 15 गोकुल ठाकुर बीजेपी
वार्ड क्रमांक 16 बंटी शर्मा कांग्रेस
वार्ड क्रमांक 17 गोमती बाई बीजेपी
वार्ड क्रमांक 18 गिरजेश गुप्ता बीजेपी
वार्ड क्रमांक 19 श्यामा यादव बीजेपी
वार्ड क्रमांक 20 कशिमूद्दीन कल्लू भैया कांग्रेस