छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में बच्चे की हत्या मामले में एसपी ने किया बड़ा खुलासा, फिरौती के चक्कर में मर्डर

बलरामपुर में मासूम की हत्या मामले में एसपी ने बड़ा खुलासा किया है.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

child murder case in Balrampur
बलरामपुर में बच्चे की हत्या केस में खुलासा (ETV Bharat)

बलरामपुर:जिले के बलंगी चौकी क्षेत्र में बीते दो अक्टूबर से लापता बच्चे की जंगल में लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. जिला पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर मामले में कई बड़े खुलासे किए. केस में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

10 साल का बच्चा हुआ था गायब: दरअसल ये पूरा मामला बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी क्षेत्र का है. तोरफा गांव में दो अक्टूबर को घर के बाहर खेलने के दौरान एक दस साल का बच्चा अचानक गायब हो गया था. इसके बाद परिजन बच्चे को खोजने लगे. हालांकि जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने बलंगी चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. सोमवार को जंगल में नदी किनारे सड़ी-गली हालत में बच्चे का शव मिला. शव मिलने के बाद मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची. जांच के दौरान एक नाबालिग और एक अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया.

बलरामपुर चाइल्ड मर्डर केस में अपडेट (ETV Bharat)

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बच्चे के पिता कुछ दिनों पहले बाइक खरीदने की बात कर रहे थे, जिस पर आरोपियों को बच्चे के पिता के पास नगदी होने की जानकारी मिली. आरोपियों ने बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी लेकिन गांव वालों के लगातार बच्चे की खोजबीन करने से वे घबरा गए. उसके बाद आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर दी. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. :वैभव बेंकर रमनलाल, पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर

नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार:प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल ने कहा कि दो अक्टूबर को बलंगी चौकी क्षेत्र के ग्राम तोरफा में एक बच्चा शाम को अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी अचानक गुम हो गया. तीन अक्टूबर को बच्चे के परिजनों ने चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई. 6 अक्टूबर को नदी किनारे बच्चे का शव मिला. शव को देखने के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम पहुंची थी. उसके बाद जांच में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

गुमशुदा बच्चे की सिर कटी लाश मिली, मचा हड़कंप
रामानुजगंज डकैती कांड पर SP ने किया बड़ा खुलासा - BALRAMPUR ROBBERY CASE
छत्तीसगढ़ के 30 गांव के ग्रामीण ठगी का शिकार, पैसे डबल करने का झांसा देकर करोड़ों ऐंठे - Beware of thugs in CG

ABOUT THE AUTHOR

...view details