छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर जिला अस्पताल में लगा हेल्थ कैंप, 154 बच्चों के हार्ट का हुआ चेकअप - Child Health camp in Balrampur - CHILD HEALTH CAMP IN BALRAMPUR

बलरामपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार को बाल हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 154 बच्चों का चेकअप किया गया. यह चेकअप निशुल्क था. इसमें पहुंचे बच्चों के माता पिता ने सरकार के इस पहल की तारीफ की है.

Balrampur District Hospital
बलरामपुर जिला अस्पताल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2024, 10:31 PM IST

बलरामपुर: जिला अस्पताल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु योजना के तहत हेल्थ कैंप लगाया गया है. हार्ट डिजीज से ग्रसित बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में रायपुर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने कुल 154 बच्चों का इकोकार्डियोग्राफी टेस्ट किया. साथ ही डॉक्टरों ने बच्चों के परिजनों को जांच संबंधित परामर्श दी है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद चिंतामणि महाराज और कलेक्टर रिमिजियुस एक्का मौजूद रहे.

154 बच्चों का मुफ्त में हुआ हेल्थ चेकअप: बलरामपुर में आयोजित शिविर में बाल हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए रायपुर से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम आई. डॉक्टरों की टीम ने 154 बच्चों का इकोकार्डियोग्राफी टेस्ट किया है.

बाल हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन (ETV Bharat)

"चिरायु" योजना के तहत सरकार कराएगी निःशुल्क इलाज:कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज शामिल हुए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश के अंतिम पंक्ति के लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है. पहले हृदय रोग जांच के लिए लोगों को रायपुर जाना पड़ता था, लेकिन अब जिला चिकित्सालय में ही जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिन बच्चों में हृदय रोग की समस्या सामने आई है, उन बच्चों को चिरायु योजना के अन्तर्गत बेहतर और निःशुल्क इलाज के लिए रायपुर भेजा जाएगा.

जिन बच्चों के दिल में छेद की समस्या है, उनके लिए चिरायु योजना के तहत बाल हृदय जांच शिविर आयोजन किया गया है. बाहर से डॉक्टर आए हैं. जिन भी बच्चों को हृदय में छेद है. उसका यहां परीक्षण भी कर रहे हैं. उनका सरकार मुफ्त में इलाज कराएगी.: चिंतामणि महाराज, सांसद सरगुजा

छत्तीसगढ़ सरकार में कृषि मंत्री रामविचार नेताम की पहल और एसईसीएल के सहयोग से ये शिविर आयोजित की गई है. हेल्थ कैंप में सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल से आए हुए विशेषज्ञों की टीम ने जांच की प्रक्रिया पूरी की है.

स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं का बड़ा आरोप, बिना चेकअप के ही बांट दी दवा - health camp in Manendragarh
मानसून में बढ़ रही बीमारियों को लेकर सरकार अलर्ट, सीएम साय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए खास निर्देश - CM Sai alert For monsoon diseases
Diarrhea In Bastar: बस्तर में मानसून के साथ बीमारियों का खतरा बढ़ा, दर्जनों लोग उल्टी दस्त से परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details