कोरबा: शहर के राताखार से दर्री जाने वाले बायपास मार्ग में नए साल की देर शाम एक ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल दिया. इस हादसे में स्कूटी सवार लगभग 16 वर्षीय किशोर की मौके पर ही हो गई. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने 2 ट्रकों में आग लगा दी.
स्कूटी सवार को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार: 1 जनवरी की देर शाम को किशोर बायपास मार्ग से लौट रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने उसे कुचल दिया. सिर में गंभीर चोट के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृत किशोर की पहचान राताखार निवासी याद दुबे के तौर पर की गई है.
गुस्साएं लोगों ने ट्रक में लगाई आग: हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और तोड़ फोड़ करते हुए ट्रक में आग लगा दी. गुस्साए लोगों ने सड़क को दोनों ओर से जाम कर दिया है. भीड़ ने दूसरी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है. जिस ट्रक को लोगों ने आग लगाई, उसमें कोयला लोड था. इसके अलावा ज्वलनशील सामान भी था. जिसे कुछ ही मिनटों पर पूरा ट्रक धू धूकर जलने लगा.
तीन थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा: एक्सीडेंट और आगजनी की घटना के बाद दर्री पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ को काबू में रखने के लिए एडिशनल एसपी, तीन थानों के टीआई और पुलिस बल मौके पर पहुंची. लोगों की भीड़ को हटाने पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान रोड पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान खुद मौके पर मौजूद रहे. उनके अलावा कई थानों के टीआई और बड़े पैमाने पर पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया.
31 दिसंबर को हादसे में युवक की मौत: राताखार दर्री बायपास में 1 जनवरी को शहर में हुआ यह दूसरा बड़ा हादसा है. इसके पहले 31st नाइट की पार्टी से लौट रहे कार सवार युवक भी हादसे शिकार हो गए थे. 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दरमियानी रात को शहर के मुड़ापार क्षेत्र में कालीबाड़ी के पास एक कार ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में एसईसीएल कर्मी युवक अनुभव की मौके पर ही मौत हुई थी.