ETV Bharat / state

युद्ध में जाने से पहले करनी होती है तैयारी, कोई कंफर्ट जोन नहीं- भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अजय चंद्राकर - CG NIKAY CHUNAV 2025

धमतरी नगरीय निकाय चुनाव के चलते भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया.

Dhamtari Municipal Election
धमतरी नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2025, 7:09 AM IST

धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव के चलते सोमवार को पुरानी कृषि उपज मंडी धमतरी में भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में धमतरी नगर निगम के लिए महापौर सहित सभी 40 वार्ड के भाजपा प्रत्याशियों को मंच पर बैठाया गया. मंच पर धमतरी जिले के चुनाव संचालक और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर सहित प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहे.

धमतरी में भाजपा और निर्दलीय के बीच मुकाबला: सम्मेलन में भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. मंच से सभी वक्ताओं ने व्यक्तिगत हितों को छोड़ कर पार्टी हित में काम करने और चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की. धमतरी में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन फॉर्म के निरस्त हो जाने के बाद अब मुकाबला निर्दलीय और भाजपा प्रत्याशी के बीच ही रह गया है. भाजपा चुनाव संचालक और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि हम इस स्थिति में भी पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ेंगे.

धमतरी नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

कार्यकर्ताओं को मालूम होना चाहिए कि युद्ध में जाने से पहले क्या तैयारी करनी होती है. कार्यकर्ता सम्मेलन किसी भी चुनाव का सबसे महत्वपूर्व स्टेप होता है. चुनाव किस तरह लड़ा जाए, इस पर कार्यकर्ता लैस होते हैं. उम्मीदवारों से मिलते हैं. किसी में कोई नाराजगी नहीं है. हम आखिरी दिन तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. चुनाव, चुनाव होता है, कोई कंफर्ट जोन नहीं है. पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे.- अजय चंद्राकर, चुनाव संचालक और कुरुद विधायक

अजय चंद्राकर का भूपेश बघेल पर आरोप: अजय चंद्राकर ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए भूपेश बघेल को खुली चुनौती दी कि यदि एक भी विकास कार्य किये है तो बहस के लिए आ जायें. विधायक ने कहा कि पूर्व सीएम सिर्फ दिल्ली पैसा भेजने का काम करते थे. पिछली बार निगम में हॉर्स ट्रेडिंग कर सरकार चुनी गई. धमतरी की जनता को कलंकित किया. विजय देवांगन को आखिर क्यों दोबारा प्रत्याशी नहीं बनाया गया.

Dhamtari Municipal Election
धमतरी नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन: मंच पर चुनाव संचालक अजय चंद्राकर, सह संचालक राजेन्द्र शर्मा, रामू रोहरा, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, रंजना साहू, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, चेतन हिन्दूजा, निर्मल बरड़िया, कुंजलाल देवांगन, प्रीतेश गांधी, लक्ष्मीनारायण साहू, कैलाश सोनकर, अरविंदर मुंडी, राजेश गोलछा, नवीन साखला मौजूद रहे.

धमतरी निकाय चुनाव: धमतरी नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर निगम के 40 वार्ड और महापौर के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है. इस चुनाव में कांग्रेस को धमतरी से बड़ा झटका लगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने धमतरी से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया. बीजेपी मेयर प्रत्याशी रामू रोहरा ने आरोप लगाया था कि विजय गोलछा नगर निगम धमतरी में ठेकेदारी करते रहे हैं. जिसके बाद दोनों पक्षों की लंबी सुनवाई के बाद 30 जनवरी को रिटर्निंग अधिकारी ने धमतरी से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में रोहिंग्या मुद्दे की एंट्री, भाजपा कांग्रेस में सियासी तकरार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : नामांकन के आखिरी दिन शक्ति प्रदर्शन, आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु
मोदी की गारंटी पर नहीं रहा विश्वास, इसलिए लाया गया अटल विश्वास: कांग्रेस

धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव के चलते सोमवार को पुरानी कृषि उपज मंडी धमतरी में भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में धमतरी नगर निगम के लिए महापौर सहित सभी 40 वार्ड के भाजपा प्रत्याशियों को मंच पर बैठाया गया. मंच पर धमतरी जिले के चुनाव संचालक और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर सहित प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहे.

धमतरी में भाजपा और निर्दलीय के बीच मुकाबला: सम्मेलन में भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. मंच से सभी वक्ताओं ने व्यक्तिगत हितों को छोड़ कर पार्टी हित में काम करने और चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की. धमतरी में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन फॉर्म के निरस्त हो जाने के बाद अब मुकाबला निर्दलीय और भाजपा प्रत्याशी के बीच ही रह गया है. भाजपा चुनाव संचालक और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि हम इस स्थिति में भी पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ेंगे.

धमतरी नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

कार्यकर्ताओं को मालूम होना चाहिए कि युद्ध में जाने से पहले क्या तैयारी करनी होती है. कार्यकर्ता सम्मेलन किसी भी चुनाव का सबसे महत्वपूर्व स्टेप होता है. चुनाव किस तरह लड़ा जाए, इस पर कार्यकर्ता लैस होते हैं. उम्मीदवारों से मिलते हैं. किसी में कोई नाराजगी नहीं है. हम आखिरी दिन तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. चुनाव, चुनाव होता है, कोई कंफर्ट जोन नहीं है. पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे.- अजय चंद्राकर, चुनाव संचालक और कुरुद विधायक

अजय चंद्राकर का भूपेश बघेल पर आरोप: अजय चंद्राकर ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए भूपेश बघेल को खुली चुनौती दी कि यदि एक भी विकास कार्य किये है तो बहस के लिए आ जायें. विधायक ने कहा कि पूर्व सीएम सिर्फ दिल्ली पैसा भेजने का काम करते थे. पिछली बार निगम में हॉर्स ट्रेडिंग कर सरकार चुनी गई. धमतरी की जनता को कलंकित किया. विजय देवांगन को आखिर क्यों दोबारा प्रत्याशी नहीं बनाया गया.

Dhamtari Municipal Election
धमतरी नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन: मंच पर चुनाव संचालक अजय चंद्राकर, सह संचालक राजेन्द्र शर्मा, रामू रोहरा, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, रंजना साहू, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, चेतन हिन्दूजा, निर्मल बरड़िया, कुंजलाल देवांगन, प्रीतेश गांधी, लक्ष्मीनारायण साहू, कैलाश सोनकर, अरविंदर मुंडी, राजेश गोलछा, नवीन साखला मौजूद रहे.

धमतरी निकाय चुनाव: धमतरी नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर निगम के 40 वार्ड और महापौर के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है. इस चुनाव में कांग्रेस को धमतरी से बड़ा झटका लगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने धमतरी से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया. बीजेपी मेयर प्रत्याशी रामू रोहरा ने आरोप लगाया था कि विजय गोलछा नगर निगम धमतरी में ठेकेदारी करते रहे हैं. जिसके बाद दोनों पक्षों की लंबी सुनवाई के बाद 30 जनवरी को रिटर्निंग अधिकारी ने धमतरी से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में रोहिंग्या मुद्दे की एंट्री, भाजपा कांग्रेस में सियासी तकरार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : नामांकन के आखिरी दिन शक्ति प्रदर्शन, आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु
मोदी की गारंटी पर नहीं रहा विश्वास, इसलिए लाया गया अटल विश्वास: कांग्रेस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.