बस्तर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने एक दिवसीय दौरे पर आज बस्तर पहुंच रहे हैं. बस्तर पहुंचकर सीएम कई अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अपने दौरे के दौरान सीएम साय बस्तरवासियों को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. आम सभा को भी संबोधित करेंगे.
सीएम साय का आज का कार्यक्रम: सीएम साय सुबह 10.45 बजे स्टेट प्लेन से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 11:45 बजे कंगोली में श्री वेदमाता गायत्री महाविद्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे पीजी. कॉलेज होस्टल मैदान में आयोजित आम सभा में शामिल होंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
बस्तर जिला पत्रकार संघ का शपथग्रहण: बस्तरवासियों को 356 करोड़ के 228 विकास कार्यो की सौगात देंगे. इस दौरान आम सभा का भी आयोजन किया गया है. आम सभा के बाद सीएम 3:10 बजे टाउन हॉल पहुंचेंगे. जहां वे बस्तर जिला पत्रकार संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम दोपहर 3: 50 बजे स्टेट प्लेन से रायपुर के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आज के कार्यक्रम।#VishnuDeoSai #Jagdalpur pic.twitter.com/W6BqhlhEvG
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 2, 2025
सीएम के बस्तर दौरे की टाइट सिक्योरिटी: सीएम साय के प्रवास को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था बस्तर में कर रखी है. सभी सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट लगाकर जांच की जा रही है. शहर के चौक चौराहों पर सुरक्षाबल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा आमसभा कार्यक्रम में भी भारी संख्या में सुरक्षाबल के जवान ड्यूटी में तैनात हैं.