हजारीबाग: शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में प्रसव के दौरान बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौत हो गई. इसके बाद बड़ी ही मुश्किल से महिला की जान बच पाई. आनन फानन में नवजात के शव को कपड़े में लपेटकर परिजनों को दे दिया गया. जब परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए कपड़ा खोल तो शव देखकर सभी के होश उड़ गए. शव दो टुकड़ों में था.
हजारीबाग के दारु थाना इलाके के दारु बासोबार पहने वाली महिला निशा कुमारी दिव्यांग है. महिला के परिजनों का कहना है कि प्रसव के लिए उसे मंगलवार सुबह चार बजे शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां जांच के दौरान मौजूद नर्स ने नॉर्मल डिलीवरी होने की बात कही और उसे प्रसव के लिए ले गये. प्रसव के दौरान बच्चे का सिर्फ धड़ बाहर आया और सिर पेट के अंदर ही रह गया.
महिला के परिजनों ने बताया कि नवजात के धड़ से काफी तेज धारा से खून बहने लगा जो प्रसूता के चेहरे और कपड़े में भी लग गया. प्रसव के लिए मौजूद चार नर्स महिला को आनन फानन में ऊपरी तल्ला पर ले गईं जहां किसी तरह बच्चे के सिर को गर्भ से निकाला गया. परिजन बच्चे को दिखाने की जिद करने लगे तो सिर और धड़ को एक कपड़े में लपेट कर उन्हें थमा दिया गया. पीड़िता का कहना है कि डॉक्टर और नर्स की लापरवाही के कारण बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है.
वहीं, इस मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विनोद कुमार का कहना है कि जिस बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी. गर्भवती महिला का स्थानीय अस्पताल में निबंधन भी नहीं हुआ. अगर महिला का इलाज पहले शुरू हो जाता तो शायद यह नौबत नहीं आती. उनका यह भी कहना है महिला को पहले से शारीरिक समस्या थी, उसका इलाज समय पर नहीं हो पाया. डॉक्टर और नर्स के प्रयास से ही उसकी जीवन बच पाई है.