श्रीनगर:टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड के मेहर गांव में बड़ा हादसा हो गया. जहां अपनी मां के साथ बकरियां चराने गया एक मासूम नदी में डूब गया, लेकिन उसकी मां अपने कलेजे के टुकड़े को नहीं बचा पाई. जैसे-तैसे मां नदी में उतरी और बच्चे को बाहर निकाला. जहां वो फूट-फूट कर रोने लगी. जिसे सुन अन्य लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल मासूम को नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर के समय रितेश पुत्र गंभीर सिंह (उम्र 11 वर्ष) निवासी मेहर गांव, चौरास टिहरी अपनी मां के साथ बकरी चराने के लिए अलकनंदा नदी के किनारे गया हुआ था. जहां उसकी माता बगल में ही घास काटने लगी. तभी रितेश का पांव फिसला और वो सीधे नदी में जा गिरा. जिससे वो डूबने लगा. मां को इस घटना के बारे में देर में पता लगा. मां को जैसे ही पता लगा, वो खुद ही नदी में उतर गई और रोते बिलखते हुए अपने बच्चे को नदी से बाहर निकाला.