पलवल: बामणी खेड़ा गांव में ढाई साल का बच्चा खेलते वक्त पानी के टैंक में गिर गया. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि हिमांशु उर्फ योगेश बच्चों के साथ पड़ोस के घर में खेल रहा था. उनके घर पानी का टैंक खुला हुआ था. खेलते वक्त बच्चा पानी में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पानी के टैंक में गिरने से बच्चे की मौत: मृतक बच्चे की नानी गीता ने बताया कि उनकी बेटी नेहा अपने ढाई वर्षीय बेटे हिमांशु के साथ काफी समय से अपनी मां के पास बामनी खेड़ा गांव में रह रही थी. घटना के दिन हिमांशु अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. वो खेलते-खेलते पड़ोसी के घर के बाहर बने पानी से भरे टैंक के पास पहुंच गया और उसमें गिर गया. जब काफी देर तक बच्चा नहीं दिखा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.