ETV Bharat / state

हरियाणा में पशु चोर गिरोह और पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से हुए 16 राउंड फायर, 5 गिरफ्तार - HARYANA CATTLE THEFT GANG

हरियाणा में भैंस चोर गिरोह और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Haryana cattle theft gang
हरियाणा में पशु चोर गिरोह और पुलिस की मुठभेड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2025, 3:43 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 4:15 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा के दादरी और भिवानी, महेंद्रगढ़ में सक्रिय भैंस चोर गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. कस्बा बौंद कलां के समीप शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से कुल 16 राउंड फायर हुए और पुलिस टीमों ने आरोपियों के वाहन के चारों टायर पंक्चर कर 5 लोगों को काबू कर लिया. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनसे एक पिस्टल बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ दादरी सीआईए प्रभारी की तहरीर पर भिवानी सदर थाना में केस दर्ज किया गया है.

भैंस चोर गिरोह पर पुलिस का शिकंजा: दादरी डीसएपी दिनेश यादव ने बताया कि पशु चोर गिरोह के पांच गुर्गों को मुठभेड़ के दौरान काबू करने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि दादरी जिले में पिछले करीब सवा माह से भैंस चोर गिरोह सक्रिय था. जिला पुलिस ने गिरोह की लोकेशन का पता लगाने के लिए मुखबरी नेटवर्क को एक्टिव किया. जबकि साइबर सेल की मदद भी ली. डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार देर रात दादरी पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश निवासी भैंस चोर गिरोह दादरी की तरफ आ रहा है. इस आधार पर सीआईए, स्पेशल स्टाफ, एवीटी की दो व बौंद कलां पुलिस थाना की 5 टीमें गठित कर रोहतक रोड स्थित बौंद कलां नहर पुल पर नाकाबंदी की गई.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: वहीं, कुछ देर बाद खेरड़ी मोड़ की तरफ से यूपी रजिस्ट्रेशन नंबर की पिकअप आई और नाकाबंदी देखकर चालक वापस खेरड़ी मोड़ की तरफ पिकअप भगा ले गया. इसके बाद पुलिस टीमों ने गाड़ी का पीछा किया तो पिकअप सवारों ने पुलिस पर फायरिंग की गई. गनीमत रही कि गोली अगले शीशे में लगने के बाद भी किसी जवान को नहीं लगी. पिकअप सवार चोर गिरोह ने अपना वाहन भिवानी की तरफ मोड़ लिया. वहीं, दादरी पुलिस ने भिवानी जिले की खरक चौकी पुलिस को इसकी जानकारी देकर नाकाबंदी कराई.

हरियाणा में पशु चोर गिरोह और पुलिस की मुठभेड़ (Etv Bharat)

मुठभेड़ में 15 राउंड फायर: डीएसपी ने बताया कि चोर गिरोह ने खरक पुलिस चौकी की नाकाबंदी देखकर यू-टर्न लेकर फिर से वाहन रोहतक की तरफ घुमा दिया. इतना ही नहीं, पीछा कर रही दादरी पुलिस टीम ने दो वाहनों को पिकअप से टक्कर मारी गई. इसके चलते दोनों पुलिस वाहनों में सवार बौंद कलां एसएचओ सतबीर, पीएसआई विशाल और हेड कांस्टेबल रोहित घायल हो गए. दादरी पुलिस टीमों ने 15 राउंड फायर कर आरोपियों की पिकअप के चारों टायर पंक्चर कर दिए. इसके बाद उसमें सवार उत्तर प्रदेश के आरोपी राजू,रिहान, पेंटू, बाबा और आशान को काबू किया गया. दादरी सीआईए थाना प्रभारी कप्तान सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ भिवानी सदर थाने में केस दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, 3 आरोपी गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर वारदात को दिया अंजाम

ये भी पढ़ें: नूंह में अवैध रह रहे बांग्लादेशी परिवार के 5 सदस्य गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में सभी लोग

चरखी दादरी: हरियाणा के दादरी और भिवानी, महेंद्रगढ़ में सक्रिय भैंस चोर गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. कस्बा बौंद कलां के समीप शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से कुल 16 राउंड फायर हुए और पुलिस टीमों ने आरोपियों के वाहन के चारों टायर पंक्चर कर 5 लोगों को काबू कर लिया. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनसे एक पिस्टल बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ दादरी सीआईए प्रभारी की तहरीर पर भिवानी सदर थाना में केस दर्ज किया गया है.

भैंस चोर गिरोह पर पुलिस का शिकंजा: दादरी डीसएपी दिनेश यादव ने बताया कि पशु चोर गिरोह के पांच गुर्गों को मुठभेड़ के दौरान काबू करने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि दादरी जिले में पिछले करीब सवा माह से भैंस चोर गिरोह सक्रिय था. जिला पुलिस ने गिरोह की लोकेशन का पता लगाने के लिए मुखबरी नेटवर्क को एक्टिव किया. जबकि साइबर सेल की मदद भी ली. डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार देर रात दादरी पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश निवासी भैंस चोर गिरोह दादरी की तरफ आ रहा है. इस आधार पर सीआईए, स्पेशल स्टाफ, एवीटी की दो व बौंद कलां पुलिस थाना की 5 टीमें गठित कर रोहतक रोड स्थित बौंद कलां नहर पुल पर नाकाबंदी की गई.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: वहीं, कुछ देर बाद खेरड़ी मोड़ की तरफ से यूपी रजिस्ट्रेशन नंबर की पिकअप आई और नाकाबंदी देखकर चालक वापस खेरड़ी मोड़ की तरफ पिकअप भगा ले गया. इसके बाद पुलिस टीमों ने गाड़ी का पीछा किया तो पिकअप सवारों ने पुलिस पर फायरिंग की गई. गनीमत रही कि गोली अगले शीशे में लगने के बाद भी किसी जवान को नहीं लगी. पिकअप सवार चोर गिरोह ने अपना वाहन भिवानी की तरफ मोड़ लिया. वहीं, दादरी पुलिस ने भिवानी जिले की खरक चौकी पुलिस को इसकी जानकारी देकर नाकाबंदी कराई.

हरियाणा में पशु चोर गिरोह और पुलिस की मुठभेड़ (Etv Bharat)

मुठभेड़ में 15 राउंड फायर: डीएसपी ने बताया कि चोर गिरोह ने खरक पुलिस चौकी की नाकाबंदी देखकर यू-टर्न लेकर फिर से वाहन रोहतक की तरफ घुमा दिया. इतना ही नहीं, पीछा कर रही दादरी पुलिस टीम ने दो वाहनों को पिकअप से टक्कर मारी गई. इसके चलते दोनों पुलिस वाहनों में सवार बौंद कलां एसएचओ सतबीर, पीएसआई विशाल और हेड कांस्टेबल रोहित घायल हो गए. दादरी पुलिस टीमों ने 15 राउंड फायर कर आरोपियों की पिकअप के चारों टायर पंक्चर कर दिए. इसके बाद उसमें सवार उत्तर प्रदेश के आरोपी राजू,रिहान, पेंटू, बाबा और आशान को काबू किया गया. दादरी सीआईए थाना प्रभारी कप्तान सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ भिवानी सदर थाने में केस दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, 3 आरोपी गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर वारदात को दिया अंजाम

ये भी पढ़ें: नूंह में अवैध रह रहे बांग्लादेशी परिवार के 5 सदस्य गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में सभी लोग

Last Updated : Feb 8, 2025, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.