नई दिल्ली:दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर राधा विहार D ब्लॉक में दीपावली की खुशियों के बीच एक हादसा हो गया. दीपावली से ठीक एक दिन पहले, 5 वर्षीय मासूम की बिजली के तारों की लड़ियों की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे को तेज करंट का झटका लगा.
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात वह अपने घर की छत पर खेल रहा था, जब वह अचानक बिजली की लड़ियों की चपेट में आ गया. परिजन के अनुसार, उसकी मां कमरे की साफ-सफाई में व्यस्त थी और मकान मालिक नीचे काम कर रहा था. अचानक उन्हें ऊपर से आवाज सुनाई दी, और जब मां वहां पहुंची, तो उसने देखा कि उसके मासूम बेटे के हाथ में बिजली के तार हैं. यह देखकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. शुरुआत में बच्चे को नेक्स्ट अस्पताल, ले गए. इसके बाद, वे रात 10:30 बजे फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उनके बेटे को रात मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें-Delhi: दिवाली से पहले बर्न वार्ड तैयार, अस्पतालों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द
वहीं, भलस्वा थाना पुलिस ने तुरंत ही मामले की गंभीरता को समझते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल भेजा. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के पीछे क्या कारण रहे और क्या किसी तरह की लापरवाही हुई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की बिजली के उपकरणों के साथ सावधानी बरतें, विशेषकर छोटे बच्चों के आसपास.
ऐसे रखें ख्याल:विशेषज्ञों का कहना है कि दीपावली जैसे त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर जागरूक रहना बहुत आवश्यक है. दीयों और मोमबत्तियों का उपयोग करते समय निम्नलिखित सावधानियां बरतें.
- दीयों और मोमबत्तियों को सुरक्षित स्थान पर रखें:इन्हें पर्दों और अन्य ज्वलनशील वस्तुओं से दूर रखें.
- बिजली के तारों के पास न जलाएं: ऐसा करने से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.
- पटाखों से सावधान रहें:बच्चों के साथ पटाखे फोड़ते समय धुआं छोड़ने वाले और अधिक आवाज वाले पटाखों से बचें.
- बच्चों पर निगरानी:बच्चों को कभी अकेले पटाखे न फोड़ने दें। उन्हें बड़े लोगों के साथ समझाकर जलाने के लिए कहें.
- सुरक्षित कपड़े पहनाएं: बच्चों को सूती और आरामदायक कपड़े पहनाएं और उनके बालों को बांधकर रखें ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें-Delhi: पटाखों पर बैन, फिर भी 2021 के बाद सबसे अधिक प्रदूषण, लागू हो सकता है ग्रैप-3