शिवहर: बिहार में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. इसी कड़ी में शिवहरमेंतेज रफ्तार ट्रक ने एक मासूम को रौंद दिया है. जिले के तरीयानी थाना क्षेत्र के बंसीपचरा गांव में रविवार की सुबह तकरीबन आठ बजे सड़क पार कर रहे 10 वर्षीय लड़के को विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिस के कारण बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया.
बच्चे को ट्रक ने रौंदा: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान बंसीपचरा गांव निवासी जितेंद्र ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र रोहित के रूप में हुई है. मृतक सुबह में अपने गांव के चौक से घर लौट रहा था, इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के तरफ से छड़ से लदे ट्रक ने सड़क पर टक्कर मार दी. जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है.