लक्सर:खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में शादी की खुशियों में मातम में बदल गई. जहां शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान 9 वर्षीय बच्चे को गोली लग गई. आनन-फानन में परिजन घायल बच्चे को लेकर हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से शादी समारोह में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
शादी की खुशियां मातम में बदली, हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्चे की मौत - HARSH FIRING CASE IN LAKSAR
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 24, 2024, 12:34 PM IST
हर्ष फायरिंग के दौरान बच्चे को लगी गोली:खानपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में मुस्लिम समाज के एक परिवार में एक शादी समारोह चल रहा था. देर रात किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली नौ वर्ष के रियान पुत्र वसीम को लग गई. तुरंत ही उसे एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची खानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेजा.
घटना की जांच में जुटी पुलिस:खानपुर थाना एसआई उपेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता जा रहा है कि घटना के बाद शादी की खुशियों में मातम में बदल गई. बच्चे को गोली लगने से शादी समारोह में हड़कंप मच गया. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
पढ़ें-परिवार अदालत आई महिला की लाठी से पिटाई, पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज