झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झाड़फूंक के चक्कर में चली गई बच्चे की जान, फिर एक बार बिस्तर में मौत ने बनाया अपना शिकार - Child died due to snake bite - CHILD DIED DUE TO SNAKE BITE

Snakebite incident in Lohardaga. लोहरदगा में दो दिनों में दो बच्चों की मौत सांप काटने की वजह से हो गई. दोनों ही बच्चों की मौत घर में सोते समय सांप काटने से हुई है. महत्वपूर्ण बात यह है कि दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र की है. जहां बच्चे का समय पर बेहतर इलाज नहीं किए जाने की वजह से बच्चे की मौत हुई है. परिजन बच्चे का झाड़फूंक कराते रह गए, वहीं बच्चे की हालत खराब होती चली गई थी.

Child died due to snake bite in Lohardaga
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2024, 11:30 AM IST

लोहरदगा: रात में यदि आप सोने के लिए अपने बिस्तर में जा रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइए. ठीक तरीके से देख लीजिए कि कहीं बिस्तर या कमरे में कोई जहरीला जीव तो नहीं है. लोहरदगा में दो दिनों के दौरान दो बच्चों की जान सांप काटने की वजह से चली गई है. दोनों ही बच्चों को बिस्तर में सोते समय सांप ने काट लिया. इस बार यह घटना सदर थाना क्षेत्र में हुई है.

झाड़फूंक ने ले ली जान
लोहरदगा जिले में अंधविश्वास अभी भी लोगों को अपनी चपेट में लिए हुए है. अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर लोगों की जान चली जा रही है. लोहरदगा में लगातार हो रही घटनाएं इस बात को लेकर सवाल उठा रही है कि अंधविश्वास कब तक लोगों की जान लेता रहेगा. लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के ऐने गांव में सांप काटने से एक बच्चे की मौत हो गई है. घटना को लेकर बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बताया जाता है कि लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के ऐने गांव निवासी संदीप उरांव का 12 वर्ष का पुत्र नेयरा उरांव अपने घर में सो रहा था. तभी उसे हाथ में सांप ने काट लिया. इसके बाद नेयरा ने घर वालों को इसके बारे में बताया. नेयरा को घर वालों ने इलाज के लिए सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप स्थित किसी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां नेयरा का इलाज किया गया. इसके बाद कथित तौर पर उसका झाड़फूंक भी कराया गया. जब नेयरा की स्थिति बेहद गंभीर हो गई, तब उसे लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान नेयरा की मौत हो गई.

हद तो तब हो गई, जब परिजन बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को लेकर घर चले गए. सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर का कहना है कि बच्चे के शव को लेकर परिजन घर चले गए हैं, उन्हें पोस्टमार्टम के लिए समझाने का प्रयास किया जा रहा है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details