बाड़मेर:विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने नए जिलों को खत्म करने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 19 नए जिले बनाना राजस्थान के इतिहास में सबसे अधिक बचकाना काम था. उनका समापन भी ऐसे ही होगा.
विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग (ETV Bharat Barmer) मुख्य सचेतक गर्ग मंगलवार को बाड़मेर प्रवास पर थे. वे गर्ग समाज छात्रावास पहुंचे और समाज के लोगों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए गर्ग ने कहा कि नौ नए जिले खत्म करने का भजनलाल सरकार का फैसला सही है. यह निर्णय सोच- समझकर किया गया है. गर्ग ने कहा कि एक गांव बनाना होता है उसके लिए भी लंबी प्रक्रिया होती है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बिना किसी प्रक्रिया के 19 जिले बना दिए. उन्होंने यह भी कहा कि जिला बनाए जाने के संबंध में गठित कमेटी के अध्यक्ष विदेश में घूम रहे थे, जबकि विधानसभा में अंधाधुंध जिले बना दिए गए. यह कदम राजस्थान के इतिहास में सबसे अधिक बचकाना काम माना जाएगा, जिससे राजस्थान की इमेज खराब हुई है.
पढ़ें:17 महीने में फिर से बदला राजस्थान का भूगोल, जानें किस संभाग में रहेंगे कौन से जिले
गर्ग ने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत का बयान था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई रात में सो रहे थे. मैंने उनको जगाया और कहा कि आ जाओ सांचौर आपका जिला बना देते हैं. जब ऐसे जिले बनेंगे, उसका समापन भी ऐसे ही होगा. गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार ने बहुत सोच-समझकर काम किया है. ललित के पंवार कमेटी को जिलों का काम सौंपा गया था. इस कमेटी की टीम ने एक-एक जिले में जाकर दौरा किया. उन्होंने कहा कि टीम ने जनता, जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों से चर्चा की है. उसके बाद उन्होंने रिपोर्ट दी है कि यह 9 जिले रहने लायक नहीं है. इस रिपोर्ट के आधार पर मंत्रिमंडल ने यह निर्णय किया.
एक सवाल के जवाब में जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि डीग जिले को लेकर उस कमेटी ने रिपोर्ट दी है. उन्होंने कुछ न कुछ जस्टिफाइड किया होगा. उन्होंने कहा, आरोप लगाना बहुत आसान होता है. विपक्ष में बैठे उनका काम ही आरोप लगाना है, जो भी निर्णय किया है वह सोच- समझकर किया है.