देहरादून:आगामी 12 जनवरी 2025 को 'अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन' आयोजित होने जा रहा है. जिसके लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवों को एक हफ्ते के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं. खास बात ये है कि दुनिया भर से 'प्रवासी उत्तराखंडी' इस सम्मेलन में शिरकत करने उत्तराखंड पहुंचेंगे. ऐसे में राज्य सरकार हर तरह की तैयारी को पूरा करने में जुटी हुई है.
दरअसल, आज मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन के आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान मुख्य सचिव ने अफसर को एक हफ्ते के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए कहा. मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों के सचिवों को सम्मेलन से जुड़े कामों और तैयारी की रूपरेखा तैयार करने एवं नोडल अधिकारी तय करने के भी निर्देश दिए हैं.
12 जनवरी को होगा अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन:उत्तराखंड में 12 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन होना प्रस्तावित है. ऐसे में अलग-अलग सेक्टर को लेकर सत्र आयोजित किए जाने और इसके साथ ही निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा की जानी है. इस दौरान मुख्य सचिव ने खास तौर पर पर्यटन, ग्रामीण विकास, उच्च शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, आयुष और योग से संबंधित सेक्टर में विचार मंथन करवाने के भी निर्देश दिए.