उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले-यह चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर और हाथरस में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 6:26 PM IST

बुलंदशहर/हाथरसः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बुलंदशहर पहुंच कर निकुंज हॉल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की दंगा नीति को भी आप सबने देखा है. जब मैंने बुलन्दशहर पर चुनाव की बात की तो लोगों ने कहा कि यहां सरकार का एक मंत्री ऐसा है, जिसके सामने कौन बोल पाएगा? यानी सरकार के संरक्षण में आम जनता की आवाज को बंद कर दिया जाता था. पहले यूपी में केवल गुंडे सुरक्षित थे या कुछ चंद परिवार थे. अब जो गुंडे पहले सुरक्षित थे, वो आज असुरक्षित हुए हैं और जनता सुरक्षित महसूस कर रही है. इसलिए वोट अगर गलत हाथों में जाए तो बर्बादी के रास्ते पर ले जा सकता है.

पीएम मोदी पर उंगली उठाने वाले भारत के विकास में अवरोधक

वहीं, इसके पहले हाथरस में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र के लोगों में हस्तशिल्प का हुनर पहले से ही है, जो यहां की लोगों को अपने आप आत्मनिर्भर बनता है. सीएम योगी ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सब आपके बीच में आए हैं. यह चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच में है. जातिवाद बनाम सबका साथ सबके विकास के बीच रखा है. यह चुनाव तुष्टीकरण बानाम भारत की आस्था के बीच का चुनाव है. सीएम ने कहा कि जो लोग आज भी मोदी पर उंगली उठाने का प्रयास कर रहे हैं, वह भारत के विकास के अवरोधक हैं. वह विकसित भारत के मार्ग के बैरियर हैं. सीएम योगी ने कहा कि पश्चिम के जिलों में हस्तशिल्प का हुनर सालों पुराण है. अलीगढ़ में हार्डवेयर का काम फिरोजाबाद में कांच,चूड़ी का काम मुरादाबाद में हस्तशील का काम और हाथरस ने हींग का काम बहुत समय पहले से होता चला रहा है. हाथरस की तो अपनी पहचान है. दाऊजी की भूमि तो है ही साथ साथ हींग की खुशबू देश के अंदर भी जा सके. वहां तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने अनूप बाल्मीकि को अपना प्रत्याशी बनाया है.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी बोले, मोदी की गारंटी पर यूपी को यकीन, वो सपने नहीं, हकीकत बुनते

ABOUT THE AUTHOR

...view details