छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्माष्टमी का त्योहार - CM celebrated Janmashtami festival

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बच्चों के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया. जन्माष्टमी का त्योहार सीएम हाउस पर मनाने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे राधा और कृष्ण के रुप में सजकर पहुंचे थे. सीएम ने त्योहार के मौके पर बच्चों को अपने हाथों से प्रसाद खिलाया. सीएम ने श्री कृष्ण से प्रदेश और देश में खुशहाली की कामना की.

CM celebrated Janmashtami festival
दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्माष्टमी का त्योहार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 26, 2024, 10:44 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री आवास पर आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा की गई. सीएम हाउस में होने वाली पूजा में दिव्यांग बच्चे भी शामिल हुए. पूजा के बाद मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से बच्चों के बीच प्रसाद बांटा और उनको खिलाया भी. शाम से ही सीएम हाउस में पूजा को लेकर बड़ी रौनक नजर आने लगी थी. बड़ी संख्या में बच्चे राधा और कृष्ण के रुप में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. सीएम ने बड़े ही आत्मीय भाव से सभी बच्चों का पहले तो स्वागत किया फिर उनके साथ जन्माष्टमी की पूजा भी की. सीएम ने भगवान से देश और प्रदेश में खुशहाली की कामना की.

सीएम हाउस में जन्माष्टमी का त्योहार (ETV Bharat)

बच्चों के साथ सीएम विष्णु देव साय ने मनाई जन्माष्टमी: सीएम हाउस पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार मनाने के लिए दिव्यांग संस्थाओं के 25 बच्चे भी पहुंचे. बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम का खूब आनंद लिया. खुद मुख्यमंत्री भी बच्चों के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाते हुए काफी खुश नजर आए. सीएम ने इस मौके पर पालने में कृष्ण रुप में आए बच्चे को झूला भी झुलाया. विष्णु देव साय ने कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए प्रदेश में खुशहाली और उन्नति की कामना भी की.

बच्चों से पढ़ाई लिखाई की साय ने ली जानकारी:जन्माष्टमी मनाने आए बच्चों से सीएम साय ने उनकी पढ़ाई लिखाई को लेकर भी चर्चा की. सीएम ने बच्चों से कहा कि वो मन लगाकर पढ़ाई करें. सीएम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाकर बच्चे भी काफी खुश हुए. सीएम ने कहा कि इन बच्चों के साथ त्योहार मनाना अपने आप में खास है. मेरे लिए सुखद संयोग है कि मैं इन बच्चों के साथ आज त्योहार मना रहा हूं. इनकी बेहतर परवरिश और शिक्षा हो इसके लिए हमें हमेशा प्रतिबद्ध रहना होगा.

जन्माष्टमी पर भारत की 7 प्रमुख नदियों से होगा भगवान श्रीकृष्ण का जलाभिषेक
krishna janmashtami 2021: कृष्ण जन्माष्टमी पर जानिए कृष्ण के जीवन की ये खास बात
Janmashtami 2021 : इस तरह करें भगवान श्री कृष्ण की पूजा, जानिए पूरी विधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details