उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल रुद्रप्रयाग दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, लखपति दीदी अभियान में लेंगे हिस्सा, नारी शक्ति को करेंगे सम्मानित - CM Dhami visit to Rudraprayag

सीएम धामी 6 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे. वो लखपति दीदी अभियान और शक्ति का सम्मान कार्यक्रम में  हिस्सा लेंगे.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

CM DHAMI VISIT TO RUDRAPRAYAG
रुद्रप्रयाग आएंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (photo- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 6 अक्टूबर (रविवार) को जिले के दौरे पर रहेंगे. इसी बीच वो "जन संवाद व अभिमुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाले लखपति दीदी अभियान और शक्ति का सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अगस्त्यमुनि खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

6 अक्टूबर रुद्रप्रयाग आएंगे सीएम धामी:अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेंद्र सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री धामी रविवार को देहरादून से हेलीकाॅप्टर के माध्यम से दोपहर 12ः30 बजे अगस्त्यमुनि हेलीपैड पहुंचेंगे. अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में 12ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक जन संवाद एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित लखपति दीदी अभियान और शक्ति का सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के समापन के बाद दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से जीटीसी हैलीपैड़ देहरादून के लिए रवाना होंगे.

डीएम सौरभ गहरवार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया (photo-ETV Bharat)

डीएम सौरभ गहरवार बोले सभी तैयारियां हो पूरी:जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने संबंधित अधिकारियों को मंच व्यवस्था व कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोगों के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही नोडल अधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को कार्यक्रम स्थल और पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा अस्थाई शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था और उसकी साफ-सफाई हेतु कार्मिकों की तैनाती करने और कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त मात्रा में पानी और बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

डीएम सौरभ गहरवार बोले सभी तैयारियां हो पूरी (photo-ETV Bharat)

सफाई व्यवस्था समेत यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश:जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अधिशासी अभियंता एनएच को राष्ट्रीय राजमार्ग की उचित सफाई व्यवस्था और राजमार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिए. पुलिस को शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने और विभिन्न विभागों समेत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल/प्रदर्शनी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए.

अगस्त्यमुनि खेल मैदान पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार (photo-ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details