देहरादून: उत्तराखंड में विद्युत आपूर्ति की एक बड़ी समस्या है. खासकर गर्मियों के सीजन में बिजली की खपत को पूरा करने के लिए ऊर्जा विभाग को महंगे दरों पर बिजली खरीदनी पड़ती है. प्रदेश में बिजली की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में ऊर्जा विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. मीटिंग में सीएम ने अधिकारियों को राज्य में बिजली उत्पादन बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम करने के निर्देश दिए.
सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीनों निगम 5 साल में प्रदेश में विद्युत उत्पादन को दोगुना करने के लिए समन्वय बनाकर साथ में काम करें और परियोजनाओं को तय समय के भीतर पूरा करें. उत्तराखंड निर्माण की मूल अवधारणा में ऊर्जा और पर्यटन शामिल रहा है. लिहाजा, ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से कार्य करने की जरूरत है. साथ ही मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी ट्रांसफार्मर का सेफ्टी ऑडिट करने के भी निर्देश दिए गए.
सीएम धामी ने कहा कि वर्तमान में जिन लघु जलविद्युत परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए. सरकारी भवनों में सोलर रूफटॉप के जरिए विद्युत उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के जरिए अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार दिया जाए और राज्य में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ भी लोगों को अधिक से अधिक मिले, इसके लिए काम किया जाए. इसके अलावा, नये बिजली घरों के निर्माण और ट्रांसमिशन लाइन अपडेट करने की कार्रवाई भी जल्द से जल्द की जाए. लाइन लॉस को कम करने के लिए भी प्रभावी योजना पर काम करने और विद्युत लाइनों को भूमिगत किये जाने की योजनाओं पर तेजी से काम करने की बात कही.