देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रायपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले हर्षिल एन्क्लेव बूथ नंबर 4 स्थित चाणक्य काॅलेज कैंपस गुजराड़ा मानसिंह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात’ के 110वें एपिसोड को सुना. इसी बीच सीएम ने कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ओजस्वी विचारों से देशवासियों के हृदय को छूने का कार्य किया है.
सीएम धामी ने पीएम मोदी की सराहना:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' में अलग-अलग प्रकार और अनेक विषयों को रखा है. 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री ने 'मेरा पहला वोट देश के लिए' की बात कही है. निश्चित रूप से इससे नए मतदाता प्रोत्साहित होंगे. उन्होंने कहा कि आज हम सभी एक ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं, जिसका नाम तो ‘मन की बात’ है लेकिन यह सही अर्थों में जन-जन और देश के गौरव की बात है.
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगोंं का जीता भरोसा:सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिन भी विषयों को इस कार्यक्रम में शामिल किया, वो सभी जनजागरण का एक सशक्त माध्यम है. हमारे उत्तराखंड की कई विभूतियों और पर्यटक स्थलों को भी 'मन की बात' में समय-समय पर स्थान मिला है, जिससे हमारे लोक संगीत और हमारी लोक संस्कृति से पूरे विश्व के लोग परिचित हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों का भरोसा जीता है.