लक्सर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को लक्सर के सुल्तानपुर कस्बे में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिये 400 पार के नारे को सिद्ध करना है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आधुनिक भारत के साथ आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री देश के 140 करोड़ नागरिकों को अपना परिवार मानकर अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर निरंतर कार्य कर रहे हैं. 10 सालों में हर पल हर क्षण देशवासियों को समर्पित किया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा विपक्षी दलों ने एक जुट होकर गठबंधन तो बना लिया, लेकिन यह गठबंधन ठगबंधन निकला. जिसके चलते ठगबंधन के यह नेता भ्रष्टाचार व घोटालों में फंसकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं. इन दिनों ठगबंधन के नेता या तो जेल में या फिर बेल में हैं. उन्होंने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन जहां जेल में हैं. सोनिया गांधी व राहुल गांधी समेत अन्य बेल पर हैं. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार व घोटालों में लिप्त नेता देश को जितना लूट सकते थे लूट लिया, अब मोदी सरकार ने उनकी दुकानों पर ताले लगा दिए हैं.