छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट देखने पहुंचे सीएम, नक्सलियों से हिंसा छोड़ने की अपील की

सीएम ने कहा है खेल और खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी.

CM Open Challenge Trophy
पत्थलगांव मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों से मिले साय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

जशपुर:पत्थलगांव मिनी स्टेडियम में आज से 33वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट में शामिल हो रहे टीमों और उनके खिलाड़ियों से सीएम ने मुलाकात की. विष्णु देव साय ने कहा कि खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. खेल के क्षेत्र में जो भी युवा जाना चाहते हैं उनकी मदद के लिए हम तैयार हैं. टूर्नामेंट के समापन के मौके पर सीएम ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. टूर्नामेंट का आखिरी मैच एफ. सी. माकरचुंवा पत्थलगांव और गोंड ब्रदर्स किंजिरकेला ओडिशा के बीच खेला गया. मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि नक्सली भी अब हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो जाएं.

खिलाड़ियों को मिलेगा भरपूर मौका: सीएम ने कहा कि 33 सालों से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. खेल समिति समर्पित तरीके से इस आयोजन को अबतक कराती आ रही है. सीएम ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिए हम लगातार काम करते रहेंगे. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने भी खेल इंडिया की शुरुआत की है. इस तरह के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को उभरने का मौका मिलता है. सीएम ने कहा कि बस्तर ओलंपिक का भी आयोजन हमने किया है. अबतक 65 हजार लोग बस्तर ओलंपिक के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

पत्थलगांव मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों से मिले साय (ETV Bharat)
नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील (ETV Bharat)

नक्सलियों से सीएम की अपील:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों से हिंसा छोड़ने की अपील की है. सीएम ने कहा कि हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में नक्सली शामिल हों. सरकार सरेंडर करने वाले नक्सलियों के लिए सबसे अच्छी पुनर्वास नीति लेकर आई है. सीएम ने कहा केंद्रीय गृहमंत्री और पीएम मोदी ने भी कहा है कि साल 2026 तक हम माओवाद का खात्मा कर देंगे. सीएम ने कहा कि बीते दिनों जवानों के साथ कैंप में समय बिताने का मौका मिला. करीब से मैनें जवानों की जिंदगी को देखा. मुश्किल परिस्थितियों में जिस तरह से वो काम करते हैं वो काबिले तारीफ है. सीएम ने कहा कि अबतक 210 के आस पास नक्सली एनकाउंटर में इस साल मारे जा चुके हैं. हजार से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार और सरेंडर कर चुके हैं.

दस से तीस बेड वाला बनेगा अस्पताल: सीएम साय ने इस मौके पर 10 बेड वाले अस्पताल को तीस बेड वाले अस्पताल में तब्दील करने का भी ऐलान किया. सीएम ने कहा कि शिव मंदिर के पास जो तालाब है उसका सुंदरीकरण किया जाएगा. बागबहार चौक पर हाई मास्ट लाइट भी लगाया जाएगा. मिनी स्टेडियम में लाइट भी बढ़ाए जाने का ऐलान सीएम ने किया. सीएम ने कहा कि जल्द ही कोतबा में एपेक्स बैंक भी खोला जाएगा.

बस्तर ओलंपिक 2024 की तैयारियां तेज, नक्सलगढ़ में बारूद पर भारी पड़ेंगे छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी
बस्तर ओलंपिक 2024: खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की बढ़ी तारीख
बस्तर ओलंपिक में रजिस्ट्रेशन की डेट आ गई, जानिए नक्सलगढ़ में खेलों के महाकुंभ का बस्तरवासी कैसे बनेंगे हिस्सा ? - Know Bastar Olympics
Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details