नीतीश कुमार का डेहरी में कार्यक्रम. (ETV Bharat) रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में दो सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम होने है. सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. जिले का तमाम अधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से लगे हैं. रोहतास के डीएम नवीन कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार की योजनाओं से लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सभी अपने स्तर से कार्य करें.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 2 सितंबर को कार्यक्रम है. यहां से कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे साथ ही अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी करेंगे. बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है. सभी प्रखंडों के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री अपने हाथों से पर्चा देंगे, सभी सरकारी विभागों का कैम्प भी लगेगा."- बिंदा चंद्रवंशी, प्रदेश सचिव, जदयू
पंडाल बनाये जा रहेः रोहतास डीएम ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ सुजानपुर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को मानक के अनुसार बेहतर स्थिति में रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है. बस्तीपुर पंचायत भवन के समीप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाने का कार्य भी भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों व बीडीओ की देखरेख में शुरू किया गया.
एसडीएम कर रहे मॉनिटरिंगः पंचायत भवन के टूटे फर्श पर टाइल्स लगाने, पंचायत भवन के समीप पेवर ब्लॉक लगाने के साथ-साथ पंचायत भवन पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जा रहा है. इसके अलावे शिक्षा, पेयजल, आपूर्ति, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग समेत अन्य सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया. डीएम ने कार्यक्रम स्थल पर बेहतर व्यवस्था को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है.
इसे भी पढ़ेंःबगहा: आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की हुई शुरुआत, लोगों को मिला योजनाओं का लाभ