पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. अब एक बार फिर वो एनडीए में शामिल होकर बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं बहुमत पेश करने की भी कवायद कर दी गई है. वहीं काफी लोग राजभवन पहुंचे हुए हैं. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं दरभंगा से पहुंचे असीम भारती ने अपने गजल से नीतीश कुमार की तारीफ की है. वहीं साफ तौर से कहा है कि यह परिवर्तन विकास का परिवर्तन है.
गले में नीतीश की फोटो लटकाए घूम रहे हैं असीम :बिहार में फिर से एक बार सत्ता परिवर्तन हो रहा है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवमी बार आज मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण करेंगे. असीम भारती दरभंगा से पहुंचे हैं और वह गले में नीतीश कुमार की फोटो लटकाए घूम रहे हैं और उनका कहना है कि यह विकास पुरुष हैं और विकास के लिए फिर से एक बार सत्ता परिवर्तन किए हैं.
"बिहार के कोने-कोने से यहीं संदेश हैं मरते दम तक रहेंगे नीतीश. यकीनन बिहार को ऊंचाई तक ले जाएंगे. यह बिहार की जनता की मांग की थी. इस बार नीतीश कुमार बिहार के सीएम के तौर पर 9वीं बार शपथ लेंगे. जो देश में किसी भी मुख्यमंत्री के तौर पर ये पहला रिकॉर्ड होगा."- असीम भारती
बिहार में विकास की लहर चलेगी:मोहम्मद असीम भारती मूल रूप से दरभंगा के रहने वाले हैं और आज शपथ ग्रहण के मौके पर राज भवन पहुंचे हैं. इनका कहना है कि अब उनके सामने कोई भी नहीं है. वहीं विपक्ष पर काफी कुछ कटाक्ष करते हुए कहा है कि अब विपक्ष का पत्ता साफ हो चुका है और फिर से एक बार बिहार में विकास की लहर चलेगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलने पर उन्होंने कहा है कि सबका साथ सबका विकास पर फिर एक बार नीतीश कुमार काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः