पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला में आयोजित सात दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया. इस तीसरे पुस्तक मेले के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने पराली प्रबंधन के मुद्दे पर पंजाब सरकार पर निशाना भी साधा. वहीं हरियाणा में डीएपी की कमी नहीं होने की बात भी उन्होंने कही. साथ ही कहा कि प्रदेश के गांवों में पुस्तकालय (लाइब्रेरी) और ई-लाइब्रेरी खोली जा रही हैं. उन्होंने प्रदेश के युवाओं से पुस्तक मेले में बढ़-चढ़ कर पहुंचने की अपील की.
"पंजाब सरकार का अव्यवस्था पर विश्वास":मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पराली प्रबंधन के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा सरकार ने बीते 10 साल में पराली प्रबंधन पर काफी मजबूती से काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों को सर्वोच्च न्यायालय ने भी सराहा है, जिस पर सरकार को गर्व है. मुख्यमंत्री ने पराली प्रबंधन के मुद्दे पर पंजाब सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन को लेकर पंजाब में काम नहीं हुआ. क्योंकि पंजाब सरकार अव्यवस्था में अधिक विश्वास रखती है.
"उपकरण खरीद के लिए सब्सिडी देगी सरकार":मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि यदि किसानों को कहीं अधिक परेशानी आ रही है तो पराली प्रबंधन की दिशा में प्रदेश सरकार उपकरण उपलब्ध कराने के लिए उन्हें और सब्सिडी भी देगी. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यवस्था धीरे-धीरे ठीक होती है लेकिन इस व्यवस्था को जल्द ठीक कर लिया जाएगा.
"हरियाणा में डीएपी की कोई कमी नहीं":मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में डीएपी की कोई कमी नहीं है, लेकिन डीएपी की कमी होने का गलत प्रचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार डीएपी की कमी नहीं आने देगी. हालांकि उन्होंने डीएपी की सप्लाई यूक्रेन-रशिया के बीच युद्ध जारी होने के कारण रूट बदले जाने के चलते मामूली रूप से प्रभावित होने की बात जरूर कही है.
"पुस्तकालयों में कंप्यूटर उपलब्ध करवा रहें":मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा के गांवों में पुस्तकालय (लाइब्रेरी) और ई-लाइब्रेरी खोली जा रही है. जिन किन्हीं भी जगहों से पुस्तकालय खोलने की मांग आती है, उसे पूरा किया जाता है. उन्होंने पुस्तकालयों में कंप्यूटर उपलब्ध कराने की बात भी कही.