गुरुग्राम :हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को गुरुग्राम में कांग्रेस पार्टी पर जमकर गरजे. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा बाबा साहेब अंबडेकर के विरोध में रही है और आज अचानक कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर हक मांगने का ढोंग कर रही है.
"कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया":नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया, उनका मजाक उड़ाया और उन्हें लज्जित किया. सीएम सैनी ने कहा कि पंडित नेहरू ने बाबा साहेब अंबेडकर का जो अपमान किया था, उसके लिए कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेताओं को पूरे देश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.
"अंबेडकर को कांग्रेस ने बोलने तक नहीं दिया" :गुरुग्राम में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देता है, तो सदन में उसे बोलने का मौका दिया जाता है, लेकिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के इस्तीफे के बाद सदन में कांग्रेस ने उन्हें बोलने तक नहीं दिया था.
"नेहरू के खिलाफ अंबेडकर ने कई बातें लिखी":हरियाणा सीएम ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने अपने त्याग पत्र में पंडित नेहरू के खिलाफ बहुत कुछ लिखा है. बाबा साहेब ने लिखा था कि वित्त और उद्योग क्षेत्र में पढ़ा-लिखा होने के बावजूद भी पंडित नेहरू ने मुझे उससे जुड़ा एक भी विभाग नहीं दिया और एक भी संसदीय कमेटी का हिस्सा नहीं बनाया गया. बाबा साहेब ने लिखा था मुझे कानून मंत्रालय दिया तो गया, मगर ईमानदारी से काम नहीं करने दिया गया. पंडित नेहरू ने हिंदू कोड बिल के कार्य को पूरा नहीं करने दिया.