राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल बोले- जनता को बरगलाने, झूठ बोलने व भ्रष्टाचार के अलावा कांग्रेस ने कुछ नहींं किया - CM BHAJANLAL SHARMA

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शाहपुरा और भीलवाड़ा के सहाड़ा दौरे पर रहे. उन्होंने शाहपुरा में जनसभा को संबोधित किया और विकास कार्यों का लोकार्पण किया.

CM Bhajanlal Sharma
जन्म दिन के मौके पर शाहपुरा विधायक का स्वागत करते सीएम शर्मा (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

भीलवाड़ाःमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को शाहपुरा और सहाड़ा का दौरा किया. उन्होंने शाहपुरा में विधायक लालाराम बैरवा के जन्म दिवस के मौके पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया, जबकि सहाड़ा में विधायक लादूलाल पितलिया की माताजी के निधन पर उन्हें ढांढस बंधाया. शाहपुरा की आमसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राजनेता सिर्फ वादे करके चले जाते थे. कांग्रेस ने केवल चुनाव में जनता को बरगलाने, झूठ बोलने और भ्रष्टाचार करने क काम किया है, इसके अलावा कुछ नहीं किया.

मुख्यमंत्री शर्मा ने विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के बाद शाहपुरा कॉलेज मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश में चार जातियां युवा, महिला, किसान और मजदूर हैं. इनका उत्थान करने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है. उन्होंने कहा कि हम सरकार के कामकाज का हिसाब देंगे. गत 12 दिसंबर से हम हिसाब दे रहे हैं. हमने 45 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति देने का काम किया है. इसी प्रकार 85 हजार युवाओं के लिए रोजगार की नई भर्ती निकाली है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Bhilwara)

पढें: राजस्थान में किसानों की चांदी! भजनलाल सरकार ने खोला खजानाए सीधे खाते में ट्रांसफर किए 702 करोड़ रुपए

एमएसपी बढ़ाईःमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही किसानों को मजबूत करने के लिए एमएसपी पर काम किया और एमएसपी के रूप में 125 रुपए राशि बढाई. आज पूरे देश में गेहूं का सबसे ज्यादा भाव राजस्थान में है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मंगलवार को राजस्थान में हजारों करोड़ की राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास किया था.

हर साल हिसाब देंगेःमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग हमसे हिसाब पूछते हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपने (काग्रेस ने) क्या किया? आप 5 साल का हिसाब तो दे दीजिए? हम तो हर साल प्रदेश की जनता को एक-एक पाई का हिसाब देंगे और हमने क्या किया बताने का काम भी करेंगे. उन्होंने कहा कि काग्रेस ने अगर कोई काम किया है तो चुनाव में जनता को बरगलाने, झूठ और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया.

इनकी भी रही उपस्थितिःइस दौरान विधि मंत्री जोगाराम पटेल, शाहपुरा जिले की प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, शाहपुरा नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहित भाजपा के राजनेता, पदाधिकारी व आमजन मौजूद रहे.

पढेंः पीएम मोदी बोले. कांग्रेस ने समाधान की बजाए विवाद को बढ़ावा दियाए अब मरुप्रदेश जल प्रदेश बन रहा है

इन्होंने किया स्वागतःमुख्यमंत्री शर्मा के शाहपुरा हेलीपैड पर पहुंचने पर भाजपा विधायक लालाराम बैरवा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत व जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने अगवानी की. मुख्यमंत्री हेलीपैड से त्रिमूर्ति सर्किल पहुंचे. यहां शहीद केसरी सिंह बारहठ, जोरावर सिंह बारहठ व प्रताप सिंह बारहठ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. इसके बाद अष्टधातु से निर्मित महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा और भाजपा के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का अनावरण किया.

सहाड़ा में विधायक पीतलिया के निवास पर सीएम शर्मा (ETV Bharat Bhilwara)

विधायक की मां को दी श्रद्धांजलिःमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक लादू लाल पितलिया के आवास पर भी गए. उन्होंने वहां उनकी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details