राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा से मिले मुख्यमंत्री भजनलाल, 1 घंटे तक हुई मंत्रणा, सियासी गलियारों में चर्चा - CM meet vasundhara Raje - CM MEET VASUNDHARA RAJE

Rajasthan BJP Politics, विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक राजस्थान भाजपा सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच नजर आ रही दूरियां खत्म होती दिखाई दे रही हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को वसुंधरा राजे के सरकारी आवास पर पहुंचे, जहां दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक सियासी मुद्दों पर मंत्रणा हुई.

वसुंधरा राजे से मिले मुख्यमंत्री भजनलाल
वसुंधरा राजे से मिले मुख्यमंत्री भजनलाल (ETV Bharat File photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 7, 2024, 10:43 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से अब तक सत्ता और संगठन से दूरी बनाकर चल रही वसुंधरा राजे से मिलने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार शाम को उनके सरकारी आवास पर पहुंचे, जहां दोनों के बीच प्रदेश के कई सियासी मुद्दों पर करीब एक घंटे तक चर्चा हुई. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे के बीच प्रदेश के 10 जुलाई को आने वाले बजट, किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बाद बने सियासी हालात और संभावित मंत्रिमंडल विस्तार, प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों और पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई है. हालांकि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस मुलाकात को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

हालांकि, करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में प्रदेश की सियासत से जुड़े कई अहम मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच मंथन हुआ है. ऐसा राजनीति के जानकारों का मानना है. भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई को पेश करने जा रही है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला भी शुरू होने लगा है. इस बीच मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बाद भाजपा सरकार और संगठन में सियासी हालात तेजी से बदल रहे हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही भजनलाल शर्मा अपने मंत्रिमंडल का भी पुनर्गठन कर सकते हैं. सबसे अहम मुद्दा आगामी दिनों में प्रदेश की पांच सीटों पर होने वाला उपचुनाव भी है, जिसे लेकर दोनों नेताओं के बीच मंथन होने के कयास सियासी गलियारों में लगाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- जिस उंगली को पकड़ सीखते हैं, उसी को काटने का प्रयास कर रहे लोग, वसुंधरा राजे के 'दर्द' से गरमाई सियासत! - Vasundhara Raje

मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुंचीं थी वसुंधरा :पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बीते कुछ समय से प्रदेश की भाजपा सरकार और संगठन से दूरी देखी जा रही थी, लेकिन 16वीं विधानसभा के दूसरे सत्र के पहले दिन वसुंधरा राजे विधानसभा पहुंची थी. इसके बाद अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि आगामी दिनों में वसुंधरा राजे पार्टी की गतिविधियों में एक बार फिर सक्रिय दिखाई दे सकती हैं.

क्या रिश्ते सामान्य करने की कवायद ? :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात को लेकर राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सियासी गलियारों में इस बात की सबसे ज्यादा चर्चा है कि क्या वसुंधरा राजे से भजनलाल शर्मा रिश्ते सामान्य करना चाहते हैं. भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 13 जुलाई को प्रस्तावित है, जिसमें सभी जिलाध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारी और प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में सत्ता और संगठन के बीच की दूरियों को भी खत्म करने की कवायद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details