बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बांसवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यह जनसभा भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया समर्थन में की. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 70 साल में बांसवाड़ा का विकास नहीं हुआ, लेकिन अब यहां पर विकास करके दिखाएंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर दोनों जिलों को मिलाकर वागड़ अंचल बनता है. इसका विकास अभी तक अधूरा रहा है. 70 साल से अधूरे इस विकास को पूरा करने का जिम्मा हमने उठाया है. बांसवाड़ा को धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जा रहा है. आपके क्षेत्र में नेशनल हाईवे लगातार बन रहे हैं. रेल परियोजना आपकी सबसे बड़ी मांग थी, उसे भी वर्तमान डबल इंजन सरकार ने पूरा कर दिया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक मेरे पास कोई विधायक नहीं आया, जिसने यह कहा हो कि मैं वागड़ अंचल से आया हूं, भले ही मेरी पार्टी दूसरी है, आप मेरे क्षेत्र का विकास करिए, जो लोग विकास मांग नहीं सकते वह विकास कर भी नहीं सकते. इससे पहले सुबह बीजेपी के प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने नामांकन दाखिल किया.