जोधपुर.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को एक दिवसीय यात्रा पर जोधपुर आएंगे. शर्मा जोधपुर एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में केंद्रीय सवास्थ्य मंत्री के साथ शामिल होंगे. इसके बाद वे जोधपुर संभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार के कामों का रिव्यू करेंगे. बैठक के बाद सीएम जयपुर के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री का दो सप्ताह में जोधपुर का यह दूसरा दौरा है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा सुबह 10.15 बजे जोधपुर एअरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से सीधे वे एम्स जाएंगे, जहां चौथे दीक्षांत समारेाह में शामिल होंगे. इस समारेाह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे सीएम शर्मा जोधपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जोधपुर संभाग स्तर के अधिकारियों की क्लास लेंगे. जिसमें संभागीय आयुक्त सहित अन्य संभाग स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में संभाग में सरकारी योजनाओं की स्थिति, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक के बाद शाम 4 बजे सीएम के वापस जयपुर जाने का कार्यक्रम है.