राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर मुख्यमंत्री भजनलाल , चुनावी सभा को करेंगे संबोधित - BHAJAN LAL SHARMA - BHAJAN LAL SHARMA

लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को दो दिवसीय बाड़मेर जिले के दौरे पर पहुंचे. जैसलमेर से सीएम शर्मा हेलीकॉप्टर से बाड़मेर के उतरलाई पहुँचे. जिले के सोनड़ी गाँव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की वजह से सोनड़ी की जनसभा को रद्द कर दिया गया. इसके बाद सीएम ने शहर के निजी गार्डन में कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से बैठक कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

बाड़मेर दौरे पर सीएम
बाड़मेर दौरे पर सीएम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 7:24 AM IST

Updated : Apr 9, 2024, 8:17 AM IST

बाड़मेर.राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं बाड़मेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के प्रवास पर रहे. पहले जैसलमेर में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं समाज के प्रबुद्ध वर्ग से मुलाकात कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की. बाड़मेर लोकसभा मीडिया प्रभारी रमेश सिंह इंदा ने बताया कि बाड़मेर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इंद्रप्रस्थ गार्डन में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मेलन, कार्यकर्ता संवाद एवं समाज के प्रबुद्ध वर्ग से अलग-अलग बैठक कर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं बाड़मेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में चुनावी चर्चा की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां के कारण आज देश की जनता एक बार फिर मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार का नारा लगा रही है. इसके लिए हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी एकजुटता एवं ताकत के साथ कमल के फूल को ही हमारा प्रत्याशी मानते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए मतदान करना है.

पढ़ें: अरविंद डामोर बोले- मैं लड़ूंगा चुनाव, पार्टी ने किया मेरे साथ गलत - Lok Sabha Elections 2024

बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पहुंचे हैं. दो दिवसीय प्रवास के दौरान कम भजनलाल शर्मा ताबड़तोड़ तरीके से विभिन्न समाजों के साथ बैठकर करने के साथ ही कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस बार बाड़मेर चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. रवींद्र सिंह भाटी के निर्दलीय ताल ठोकने से दोनों सियासी दल को काफी जोर लगाना पड़ रहा. कैलाश चौधरी के सामने कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ताल ठोक रहे हैं.

Last Updated : Apr 9, 2024, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details