नई दिल्ली:आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है. रविवार को पार्टी मुख्यालय पर मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी विधानसभा कालकाजी के लिए इस अभियान को लॉन्च करते हुए दिल्ली और देश की जनता से समर्थन की अपील की. आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की राजनीति ईमानदारी पर आधारित है. जब हमारी पार्टी बनी थी, तब से दिल्ली के आम लोग हमें छोटे-छोटे दान देकर चुनाव लड़ने में मदद करते आए हैं. इसी कारण हम भ्रष्टाचार-मुक्त राजनीति कर पाए हैं और लोगों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाएं लागू कर पाए हैं.
चुनाव लड़ने के लिए ₹40 लाख जुटाने का लक्ष्यःमुख्यमंत्री आतिशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कालकाजी से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए बताया कि उन्हें चुनाव अभियान के लिए ₹40 लाख की जरूरत है. उन्होंने दिल्ली और देशभर के लोगों से क्राउड फंडिंग कैंपेन में योगदान करने की अपील की. इसके लिए उन्होंने पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट भी जारी की. जहां लोग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए दान कर सकते हैं.
बीजेपी के नेता हार के डर से नहीं लड़ना चाहते चुनाव :भाजपा द्वारा अभी तक सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं किए जाने पर आतिशी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास दिल्ली में चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के बड़े नेता बार-बार हारने के डर से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें :
बाबरपुर विधानसभा: दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड
केजरीवाल ने BJP को जनता के सामने CM फेस से दी डिबेट कराने की चुनौती
'सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के पते पर बनवाए जा रहे फर्जी वोट'; ...संजय सिंह का BJP पर गंभीर आरोप
'वोट खरीदने के लिए मिले 10 हजार, जनता को बांट रहे 1000'; AAP का भाजपा पर गंभीर आरोप