दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुरू किया क्राउड फंडिंग कैंपेन - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

सीएम आतिशी ने विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से मदद की अपील की है और 100 से 1000 रुपये तक राशि देने की लगाई गुहार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP क्राउड फंडिंग कैंपेन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP क्राउड फंडिंग कैंपेन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2025, 1:42 PM IST

नई दिल्ली:आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है. रविवार को पार्टी मुख्यालय पर मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी विधानसभा कालकाजी के लिए इस अभियान को लॉन्च करते हुए दिल्ली और देश की जनता से समर्थन की अपील की. आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की राजनीति ईमानदारी पर आधारित है. जब हमारी पार्टी बनी थी, तब से दिल्ली के आम लोग हमें छोटे-छोटे दान देकर चुनाव लड़ने में मदद करते आए हैं. इसी कारण हम भ्रष्टाचार-मुक्त राजनीति कर पाए हैं और लोगों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाएं लागू कर पाए हैं.

चुनाव लड़ने के लिए ₹40 लाख जुटाने का लक्ष्यःमुख्यमंत्री आतिशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कालकाजी से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए बताया कि उन्हें चुनाव अभियान के लिए ₹40 लाख की जरूरत है. उन्होंने दिल्ली और देशभर के लोगों से क्राउड फंडिंग कैंपेन में योगदान करने की अपील की. इसके लिए उन्होंने पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट भी जारी की. जहां लोग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए दान कर सकते हैं.

हम अपनी तनख्वाह से चलाते हैं पार्टी : आतिशी मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम चुनाव के लिए बड़े उद्योगपतियों और ठेकेदारों से पैसा नहीं लेते. हमारी पार्टी के नेता और विधायक अपनी तनख्वाह से अपना घर चलाते हैं. यदि हमने चुनाव लड़ने के लिए भ्रष्टाचार का सहारा लिया होता, तो दिल्ली के फ्लाईओवर और स्कूलों में दरारें आतीं और सरकारी योजनाएं लागू नहीं हो पातीं. चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये इकट्ठा करना बड़ी बात नहीं थी.
भाजपा के भ्रष्टाचार के आरोपों का पलटवार :जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर आम आदमी पार्टी पर 2026 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. इसपर आतिशी ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता और पैसे का दुरुपयोग करती है. उनके लिए चुनाव के लिए फंड जुटाना कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि उन्होंने सरकारी ठेकों और उद्योगपतियों से पहले ही भारी मात्रा में पैसा एकत्र कर लिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी की राजनीति जनता के समर्थन और उनके योगदान पर आधारित है. यह हमारे ईमानदार शासन का सबसे बड़ा प्रमाण है.भाजपा के नेता हार के डर से नहीं लड़ना चाहते चुनाव.


बीजेपी के नेता हार के डर से नहीं लड़ना चाहते चुनाव :भाजपा द्वारा अभी तक सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं किए जाने पर आतिशी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास दिल्ली में चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के बड़े नेता बार-बार हारने के डर से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details