जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में झारखंड से स्थानांतरित होकर आए वरिष्ठ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर को मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने शपथ दिलवाई. मुख्य न्यायाधीश कोर्ट रूम में वरिष्ठ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर ने राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश मौजूद रहे, तो वहीं जयपुर पीठ के सभी न्यायाधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे.
शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बार काउंसिल आफ राजस्थान के सदस्य गण, अतिरिक्त महाधिवक्ता, रजिस्ट्री स्टाफ सहित सभी मौजूद रहे. राजस्थान हाईकोर्ट में कुल 50 स्वीकृत पद हैं. जिसमें अब वरिष्ठ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर के शपथ के साथ ही कुल 33 न्यायाधीश हो गए हैं. अभी भी राजस्थान में न्यायाधीशों के 17 पद रिक्त हैं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद वरिष्ठ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर को सभी ने बधाई दी. वहीं कॉमन रूम में भी मुख्य न्यायाधीश ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने भी गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
पढ़ें:लंबित मुकदमे हैं बड़ी समस्या, बार के सहयोग बिना नहीं निकल सकता हल- मुख्य न्यायाधीश