राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CCF जैन ने जैसलमेर DNP का किया दौरा, गोडावण संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों को देखा - Godavan Conservation - GODAVAN CONSERVATION

वन विभाग जोधपुर के मुख्य वन संरक्षक आर के जैन जैसलमेर पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय मरू उद्यान वन्य जीव अभयारण्य का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गोडावण के महत्वपूर्ण आश्रय स्थल सुदाश्री क्षेत्र का निरीक्षण किया.

GODAVAN CONSERVATION
CCF जैन ने जैसलमेर DNP का किया दौरा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 1:09 PM IST

जैसलमेर.वन विभाग जोधपुर के मुख्य वन संरक्षक आर के जैन तीन दिवसीय जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मरू उद्यान वन्य जीव अभयारण्य का भी दौरा किया. मुख्य वन संरक्षक ने अपने भ्रमण के दौरान जिले में गोडावण के महत्वपूर्ण आश्रय स्थल सुदाश्री क्षेत्र में स्थित डी एन पी के क्लोजरों, प्रेडेटर प्रूफ फेंसिंग व अन्य कार्यों का निरीक्षण किया. इसके पश्चात उन्होंने सम स्थित कृत्रिम प्रजनन केंद्र का भी निरीक्षण किया और बस्टर्ड रिकवरी प्रोग्राम के तहत संचालित गतिविधियों की जानकारी ली.

मुख्य वन संरक्षक जैन ने गोडावण संरक्षण के लिए किया जा रहे प्रयासों की सराहना की. डीएनपी विजिट के दौरान डॉ. आशीष व्यास उप वन संरक्षक, कांवराज सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी और अन्य फील्ड स्टाफ मौजूद थे. आर के जैन ने डी एन पी में निर्मित सभी क्लोजरों की फेंसिंग की पुख्ता निगरानी लगातार गश्त करने और सभी गजलरों में नियमित रूप से वन्यजीव के लिए पानी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-कूनो से कैलादेवी अभयारण्य पहुंचे चीता 'ओमान' का हुआ रेस्क्यू, वन विभाग के छूटे पसीने - Cheetah Oman Rescued

7 गोडावण दिखाई दिए : जैन को निरीक्षण के दौरान पांच मादा गोडावण और दो नर गोडावण भी दिखे. इसके साथ ही मुख्य वन संरक्षक ने विभाग के अधिकारियों को विभाग से जुड़े अन्य कार्यों को लेकर भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-एसीबी को वन विभाग के कर्मचारियों के पास मिली संदिग्ध 1.05 लाख की नगदी, हिरासत में ले की पूछताछ - ACB detained 5 employees of forest

ABOUT THE AUTHOR

...view details