जैसलमेर.वन विभाग जोधपुर के मुख्य वन संरक्षक आर के जैन तीन दिवसीय जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मरू उद्यान वन्य जीव अभयारण्य का भी दौरा किया. मुख्य वन संरक्षक ने अपने भ्रमण के दौरान जिले में गोडावण के महत्वपूर्ण आश्रय स्थल सुदाश्री क्षेत्र में स्थित डी एन पी के क्लोजरों, प्रेडेटर प्रूफ फेंसिंग व अन्य कार्यों का निरीक्षण किया. इसके पश्चात उन्होंने सम स्थित कृत्रिम प्रजनन केंद्र का भी निरीक्षण किया और बस्टर्ड रिकवरी प्रोग्राम के तहत संचालित गतिविधियों की जानकारी ली.
मुख्य वन संरक्षक जैन ने गोडावण संरक्षण के लिए किया जा रहे प्रयासों की सराहना की. डीएनपी विजिट के दौरान डॉ. आशीष व्यास उप वन संरक्षक, कांवराज सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी और अन्य फील्ड स्टाफ मौजूद थे. आर के जैन ने डी एन पी में निर्मित सभी क्लोजरों की फेंसिंग की पुख्ता निगरानी लगातार गश्त करने और सभी गजलरों में नियमित रूप से वन्यजीव के लिए पानी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.