मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिन्दवाड़ा पर मेहरबान मोहन यादव सरकार, खोला सौगातों का पिटारा - MP Regional Industry Conclave

छिंदवाड़ा जिले में लोकसभा और विधानसभा में बीजेपी का खाता खुलते ही मप्र की मोहन यादव सरकार ने छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले पर सौगातों की बारिश शुरू कर दी है. जबलपुर में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले को दी गईं कई सौगातों के बाद सीएम ने औद्योगिक इकाईयों का वर्चुअली लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया.

MP REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE
छिंदवाड़ा को 560 करोड़ की सौगात (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 9:24 AM IST

छिन्दवाड़ा : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने जबलपुर में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के लिए 15 औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण व भूमिपूजन किया. कार्यपालन अभियंता (एम.पी. ए.के.वी.एन.) इंद्रजीत शुक्ला ने बताया कि औद्योगिक विकास केन्द्र खैरी तायगांव-बोरगांव में यह लोकार्पण व भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

जबलपुर में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी (Etv Bharat)

छिंदवाड़ा को 560 करोड़ की सौगात

इस कार्यक्रम में एमपी इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के अंतर्गत औद्योगिक विकास केन्द्र खैरी-बोरगांव जिला पांढुर्णा की 3 इकाईयों का लोकार्पण, 8 इकाईयों का भूमि पूजन, औद्योगिक क्षेत्र लहगडुआ जिला छिंदवाडा की 1 इकाई का लोकार्पण और 3 इकाईयों के भूमिपूजन को मिलकर कुल 559.60 करोड़ रु की लागत की कुल 15 औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से भूमिपूजन एवं लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया

बढ़ेगी छिंदवाड़ा की रफ्तार

जबलपुर से किए गए वर्चुअल लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान बोरगांव में सांसद बंटी विवेक साहू मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में विकास की रफ्तार दोगुनी करेगी. इन परियोजनाओं में मेसर्स एन.डी.पेपर वर्क्स, मेसर्स यू.के.आर इंडस्ट्रीज लि., मेसर्स जीवा ऑर्गेनिक प्रा. लि, मेसर्स जेडीएस ट्रांसफॉर्मर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स रंगजी फूड प्रोसेसिंग, मेसर्स ऋग्वेद हेल्थ केयर फार्मा प्रा.लि., मेसर्स मे. दिव्य कैलाश फूड्स, मेसर्स केसरिया इंडस्ट्रीज, ऑर्गोसिन्थ केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स गुगनानी इंडस्ट्रीज, मेसर्स आशीर्वाद इंडस्ट्रीज, मेसर्स ए.व्ही.जे.एग्रिको प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स कनेक्ट पैकेजिंग इंटरनेशनल एलएलपी, मेसर्स इंटरपैक पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स एसेन हर्ब्स इंडिया प्रा. लि शामिल हैं.

Read more -

टेक्सटाइल और गारमेंट्स स्किल ट्रेनिंग सेंटर का हब बनेगा जबलपुर, 17000 करोड़ के निवेश के एमओयू फाइनल

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

सांसद बंटी विवेक साहू ने बताया रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का उद्देश्य सभी जिलों में छोटे-छोटे उद्योग खोलकर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का है इन उद्योगों से जहां स्थानीय स्तर पर ही जरूरत की चीजों का उत्पादन हो सकेगा तो वहीं स्थानीय लोगों को हजारों की संख्या में रोजगार मिलेग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details