छिंदवाड़ा: अभिनेता आमिर खान की फिल्म का दंगल का एक डायलॉग है कि, मेरी छोरियां छोरों से कम हैं क्या, ये डायलॉग आज के समय में सही साबित होते दिखाई दे रहा है. देश भर में चाहे ग्रामीण अंचल हो चाहे शहरी क्षेत्र हो कहीं भी बेटियां बेटों से कम नहीं हैं. पढ़ाई-लिखाई से लेकर गेम्स में भी वे अपना लोहा मनवा रही हैं. ऐसा ही कुछ छिंदवाड़ा जिले के छोटे से गांव में देखने मिला है. जहां गांव से कुश्ती के गुर सीखकर इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना चुकी शिवानी पवार ने एक बार फिर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर परचम फहराया है.
नेशनल चैंपियनशिप में फिर जीता गोल्ड
बेंगलुरु के कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 के महिला वर्ग में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के उमरेठ गांव की शिवानी पवार ने 50 किग्रा स्वर्ण के लिए हरियाणा की विनीता के खिलाफ 12-4 की व्यापक जीत हासिल कर गोल्ड में कब्ज किया है. छिंदवाड़ा के उमरेठ पंचायत में किसान नंदलाल पवार की बेटी शिवानी पवार ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए एक गोल्ड मेडल लाया था, यह आयोजन 28 जुलाई 2023 को 50 किग्रा वजन वर्ग में शिवानी को यह सफलता मिली थी.
50 किलो ग्राम में 4 साल से लगातार गोल्ड पर कब्जा
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी शिवानी पवार ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि "उन्होंने अभी तक 8 अंतर्राष्ट्रीय और 20 राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है. पिछले 4 सालों से भी लगातार 50 किलोग्राम वजन में गोल्ड जीत रही है. उन्होंने कुल 8 गोल्ड 50 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती में अब तक जीत लिया है. उनका सपना है कि वह ओलंपिक में जाकर 50 किलोग्राम वर्ग में भारत के लिए गोल्ड लाए और अपने देश का नाम रोशन करने में एक छोटी सी भूमिका निभा सके, क्योंकि उन्हें भारत ने इतना कुछ दिया है, तो वो भी भारत के लिए कुछ करना चाहती हैं."