मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुश्ती में गांव की बेटी का गोल्ड पर पंच, दंगल गर्ल शिवानी पवार ने लहराया परचम - CHHINDWARA SHIVANI PAWAR WON GOLD

नेशनल चैंपियनशिप कुश्ती में छिंदवाड़ा की शिवानी पवार ने गोल्ड मेडल जीता है. शिवानी ने हरियाणा की विनीता को 50 किग्रा कुश्ती में हराया.

CHHINDWARA SHIVANI PAWAR WON GOLD
कुश्ती में गांव की बेटी का गोल्ड पर पंच (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 3:04 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 4:23 PM IST

छिंदवाड़ा: अभिनेता आमिर खान की फिल्म का दंगल का एक डायलॉग है कि, मेरी छोरियां छोरों से कम हैं क्या, ये डायलॉग आज के समय में सही साबित होते दिखाई दे रहा है. देश भर में चाहे ग्रामीण अंचल हो चाहे शहरी क्षेत्र हो कहीं भी बेटियां बेटों से कम नहीं हैं. पढ़ाई-लिखाई से लेकर गेम्स में भी वे अपना लोहा मनवा रही हैं. ऐसा ही कुछ छिंदवाड़ा जिले के छोटे से गांव में देखने मिला है. जहां गांव से कुश्ती के गुर सीखकर इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना चुकी शिवानी पवार ने एक बार फिर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर परचम फहराया है.

नेशनल चैंपियनशिप में फिर जीता गोल्ड

बेंगलुरु के कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 के महिला वर्ग में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के उमरेठ गांव की शिवानी पवार ने 50 किग्रा स्वर्ण के लिए हरियाणा की विनीता के खिलाफ 12-4 की व्यापक जीत हासिल कर गोल्ड में कब्ज किया है. छिंदवाड़ा के उमरेठ पंचायत में किसान नंदलाल पवार की बेटी शिवानी पवार ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए एक गोल्ड मेडल लाया था, यह आयोजन 28 जुलाई 2023 को 50 किग्रा वजन वर्ग में शिवानी को यह सफलता मिली थी.

50 किलो ग्राम में 4 साल से लगातार गोल्ड पर कब्जा

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी शिवानी पवार ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि "उन्होंने अभी तक 8 अंतर्राष्ट्रीय और 20 राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है. पिछले 4 सालों से भी लगातार 50 किलोग्राम वजन में गोल्ड जीत रही है. उन्होंने कुल 8 गोल्ड 50 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती में अब तक जीत लिया है. उनका सपना है कि वह ओलंपिक में जाकर 50 किलोग्राम वर्ग में भारत के लिए गोल्ड लाए और अपने देश का नाम रोशन करने में एक छोटी सी भूमिका निभा सके, क्योंकि उन्हें भारत ने इतना कुछ दिया है, तो वो भी भारत के लिए कुछ करना चाहती हैं."

गांव से निकल कर दुनिया में बनाई पहचान

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कई बार शामिल हुई शिवानी ने गोल्ड, रजत और कई कांस्य पदक जीता है. उन्होंने सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप कन्याकुमारी 2013-14 में प्रतिनिधित्व किया. आरजीकेए नेशनल चैंपियनशिप महाराष्ट्र में 38 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता. सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप श्रीनगर 2015-16 में 40 किग्रा वजनवर्ग में प्रतिनिधित्व किया. स्कूल गेम्स उज्जैन 2014-15 में 46 किग्रा वजनवर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया. आरजीकेए नेशनल चैम्पियनशिप गुजरात में कांस्य पदक प्राप्त किया.

छिंदवाड़ा की कुश्ती ने जीता गोल्ड (ETV Bharat)

सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप रांची में प्रतिनिधित्व किया. स्कूल गेम्स उज्जैन 2015-16 में 49 किग्रा वजन वर्ग में रजत पदक और जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप गोदा/उत्तर प्रदेश में 48 किग्रा वजनवर्ग में रजत पदक जीता.

सर्बिया में चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

वहीं सब जूनियर चैम्पियनशिप रीवा 2013-14 में 38 किग्रा, आरजीकेए इंदौर 2013-14, सब जूनियर चैंपियनशिप इंदौर 2014-15 में 40 किग्रा वजनवर्ग, आरजीकेए उज्जैन 2014- 15 में 46 किग्रा वजनवर्ग, स्कूल गेम्स उज्जैन 2014-15, सब जूनियर चैंपियनशिप इंदौर 48 किग्रा वजनवर्ग, स्कूल गेम्स उज्जैन 2015-16 में 49 किग्रा वजनवर्ग और जूनियर चैंपियनशिप इंदौर 2015-16 में 48 किग्रा वजनवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं, 17 से 22 जुलाई-18 को दिल्ली में आयोजित एशियार्ड जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में पांचवां स्थान हासिल किया. 2021 के नए सर्बिया में हुए अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भी शिवानी ने सिल्वर मेडल जीता था.

ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण लाना सपना

कुश्ती खिलाड़ी शिवानी केपिता नंदलाल पवार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि "उनकी बेटी शिवानी पवार और उनके परिवार का सपना है कि बेटी ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर गांव सहित देश का नाम भी रोशन करे."

Last Updated : Dec 9, 2024, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details