मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भेड़िया से भिड़ीं महिलाएं, उतारा मौत के घाट, मोहन यादव ने बहादुरी का दिया ईनाम - CHHINDWARA WOLF ATTACKED WOMEN

छिंदवाड़ा में खेत में मौजूद दो महिलाओं पर भेड़िया ने हमला कर दिया. बहादुरी दिखाते हुए भेड़िए को मौत के घाट उतार दिया.

WOMEN KILLED WOLF
महिलाओं ने भेड़िए से मुकाबला करते हुए उसे उतारा मौत के घाट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 2:40 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 4:41 PM IST

छिंदवाड़ा:खेत में फसल की रखवाली कर रही महिलाओं पर भेड़िया ने हमला कर दिया. महिलाएं भी भेड़िए से डरी नहीं और उससे भिड़ गई. महिलाओं ने भेड़िया को ही मौत के घाट उतार दिया. हालांकि दोनों महिलाएं घायल हो गई थीं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घायल महिला से बात कर उन्हें एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी है.

महिलाओं ने भेड़िए को उतारा मौत के घाट

छिंदवाड़ा के खकरा चौरई में करीब 65 साल की भुजलो बाई और 55 साल उम्र की दुर्गाबाई खेत में फसल की रखवाली कर रही थीं. इसी दौरान खेत में आए एक भेड़िया ने उन पर हमला कर दिया. दोनों बुजुर्ग महिलाओं ने भी हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने भेड़िया से जमकर मुकाबला किया. हालांकि खुद तो वे घायल हो गईं लेकिन खेत में रखे फसल काटने के एक हथियार से उन्होंने भेड़िया को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल दोनों महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घायल महिलाओं से बात कर उनके साहस को सलाम किया है.

मोहन यादव ने महिलाओं से बात कर दिया बहादुरी का इनाम (ETV Bharat)

करीब आधे घंटे तक भेड़िया से किया मुकाबला

घायल महिला भुजलो बाईने बताया कि "करीब आधे घंटे तक भेड़िया से लड़ती रहीं. भेड़िया उन पर जानलेवा हमला करता रहा लेकिन उन्होंने भी खुद को पीछे नहीं हटाया और बचाव के लिए लड़ती रहीं. खेत में फसल काटने का हथियार रखा था उसी से भेड़िया को मार डाला." बता दें कि हमले में एक महिला भुजलो बाई के पैर, हाथ और सिर में कई जगह भेड़िए के काटने से गहरे घाव हो गए हैं और उन्हें ज्यादा चोट आई है.

छिंदवाड़ा में भेड़िए के हमले में महिला घायल (ETV Bharat)
सीएम डॉ मोहन यादव ने घायल महिला से की बात (ETV Bharat)

सीएम डॉ मोहन यादव ने की हौसलाअफजाई

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बहादुर महिलाओं से वीडियो काल पर चर्चा की और उनके साहस की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कलेक्टर को उनके समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहादुर महिला भुजलो बाई का पूरा इलाज सरकार कराएगी अगर छिंदवाड़ा में उन्हें सही इलाज नहीं मिलता है तो जरूरत पड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट करके भोपाल में इलाज कराया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक लाख रुपये की प्रोत्साहना राशि दी है.

Last Updated : Nov 13, 2024, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details