मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता का खून से लथपथ शव बंद कमरे में मिला - CHHINDWARA BJP LEADER DEATH

छिंदवाड़ा भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया राम रघुवंशी की मौत से सनसनी फैल गई. मामला सुसाइड का लग रहा है. पुलिस कुछ नहीं बोल रही.

Chhindwara BJP leader death
छिंदवाड़ा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता का खून से लथपथ शव बंद कमरे में मिला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 4:11 PM IST

छिंदवाड़ा :छिंदवाड़ा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैया राम रघुवंशी की गोली लगने से मौत हो गई. घर के बंद कमरे में उनका खून से सना शव मिला, वहीं पास में बंदूक पड़ी थी. माना जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड किया है. लेकिन मामला संदिग्ध है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. सूचना मिलते ही बीजेपी के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों के नेता मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. रघुवंशी 4 बार भाजपा के जिला अध्यक्ष और 2 बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे हैं.

कमरे में खून से लथपथ मिला बीजेपी नेता का शव

पुलिस के मुताबिक कमरा अंदर से बंद था. वहीं डेडबॉडी जमीन पर पड़ी हुई थी और बंदूक भी पास में पड़ी हुई थी. हालांकि मौत किस कारण हुई, पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर पा रही है. पुलिस ने अनधिकृत रूप से बताया है कि पहली नजर में मामला सुसाइड का लग रहा है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसरों ने घटनास्थल का जायजा लिया. अब पुलिस पोस्टमार्टम का रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस इस मामले में फूंक-फूंककर कदम रख रही है.

छिंदवाड़ा बीजेपी के जिला अध्यक्ष शेष राव यादव (ETV BHARAT)
छिंदवाड़ा बीजेपी के वरिष्ठ नेता कन्हैया राम रघुवंशी (ETV BHARAT)

जुझारू और जिंदादिल इंसान थे कन्हैया राम रघुवंशी

मौके पर पहुंचे बीजेपी के जिला अध्यक्ष शेष राव यादवने बताया "ये बहुत सदमे वाली घटना है. उन्होंने एक वरिष्ठ नेता को खो दिया. रघुवंशी ने छिंदवाड़ा जिले में बीजेपी के लिए उस समय काम किया. जब यहां पार्टी का झंडा उठाने वाला कोई नहीं था. उस समय भाजपा का झंडा उठाने में भी लोग डरते थे. रघुवंशी ने उस वक्त भाजपा को गांव-गांव तक पहुंचाया. ये घटना कैसे हुई, इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. रघुवंशी बहुत ही जुझारू और जिंदादिल इंसान थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details