मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंटी विवेक साहू ने मोदी सरकार से मांगा 138.64 करोड़ रुपए, गांवों का हाल देख रोना आया - CHHINDWARA SANSAD VIVEK BUNTY

छिंदवाड़ा नगर निगम में शामिल ढेरों गांवों के हालात खराब. सांसद बंटी साहू ने केंद्रीय मंत्री से मांगा सैंकड़ो करोड़ का बजट. पूरी डिटेल जानें.

CHHINDWARA SANSAD VIVEK BUNTY
केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के साथ छिंदवाड़ा सांसद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Nov 27, 2024, 1:02 PM IST

छिंदवाड़ा : सांसद बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा के गांवों की स्थिति देखते हुए केंद्र सरकार से 138.64 करोड़ रु की डिमांड कर दी है. दिल्ली प्रवास के दौरान छिंदवाड़ा सांसद ने आवास व शहरी विकास मामले के केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से मुलाकात की और छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र से जुड़े 24 गांवों के बारे में बताया. इन 24 गांवों के विभिन्न विकास कार्यों के लिए उन्होंने 138.64 करोड़ रु की मांग करते हुए पत्र सौंपा.

नगर निगम में शामिल 24 गांव विकास से अछूते

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा नगरीय प्रशासन व विकास भोपाल के प्रमुख अभियंता के समक्ष छिंदवाड़ा नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 24 ग्रामों के विकास, सड़क, स्ट्रीट लाइट आदि कार्यों के लिए 138.46 करोड़ रु स्वीकृत करने की मांग की गई थी. दिल्ली प्रवास के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने आवास एवं शहरी विकास मामले के केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उस प्रस्ताव व स्वीकृति का कार्य भारत सरकार में मंत्री तोखन साहू के विभाग से संबधित है, जिसे शीघ्र स्वीकृत कराने की मांग की गई.

बजट की कमी से विकास में आ रही दिक्कत

सांसद ने राज्यमंत्री तोखन साहू को बताया कि छिंदवाड़ा नगर की बढ़ती हुई जनसंख्या के साथ ही नगर निगम की स्थापना के समय सम्मिलित किए गए 24 गांवों के विकास व नगर की सुचारू व्यवस्था और सुंदरता को ध्यान में रखते हुए कई निर्माण कार्यों की अति आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि जब से नगर निगम में इन 24 गांवों को सम्मिलित किया गया है तब से लेकर अभी तक फंड के अभाव में इन गांवों का समुचित विकास नहीं हो पाया है. राज्यमंत्री तोखन साहू ने सांसद बंटी विवेक साहू को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही उक्त निर्माण कार्यों को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही राशि स्वीकृत करने का प्रयास करेंगे.

24 गांवों को शामिल कर बनाया गया था नगर निगम

2014 में छिंदवाड़ा के आसपास के 24 गांव को शामिल करके छिंदवाड़ा नगर पालिका निगम का गठन किया गया था. इन गांवों को नगर निगम में शामिल तो कर लिया गया लेकिन विकास अभी भी अधूरा है. नगर निगम में शामिल होने के बाद इन गांवों के लोगों का टैक्स बढ़ गया, खर्च भी बढ़ गए लेकिन विकास ग्राम पंचायत से बदतर स्थिति में है. इसी को लेकर कई बार ग्रामीणों ने आवाज भी उठाई है.

Last Updated : Nov 27, 2024, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details