छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. शादी का रिसेप्शन अटेंड कर वापस लौट रहे एक परिवार की कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई. जिसके चलते कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना सिहोरा जिले के सीहोरा की है. सूचना पर पहुंची पुलस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.
रिसेप्शन अटेंड कर वापस लौट रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा का रहने वाला एक परिवार अपनी मारुति वैन में सवार होकर चौरई के खैरी गांव में शादी के बाद होने वाले वलिमा (रिसेप्शन) में शामिल होने पहुंचा था. वलीमा अटेंड कर लौटते वक्त सिहोरा के पास कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई. जिसके कारण कार में सामने बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
चकनाचूर हुई कार, बुलानी पड़ी कटर मशीन
सड़क हादसा इतना भयानक था कि मारुति वैन पूरी तरीके से चकनाचूर हो गई. कार में बैठे लोग बुरी तरीके से फंस चुके थे. घायलों को बाहर निकालने के लिए कटर मशीन का सहारा लेना पड़ा. छिंदवाड़ा से पहुंची कटर मशीन से कार को काटने के बाद घायलों को निकाला और फिर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया.
Also Read: |