छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 3 दिसंबर की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां अयोध्या से छिंदवाड़ा लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस व ग्रामीण घटनास्थल एकत्रित हो गए और यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाला. इस सड़क हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं
पिकअप ट्रक को बचाने में चक्कर में हादसा
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी ने बताया, ''छिंदवाड़ा से श्रद्धालुओं को लेकर एक बस अयोध्या गई थी. 3 दिसंबर मंगलवार को वही बस अयोध्या से वापस छिंदवाड़ा लौट रही थी. सुबह करीब 8 बजे जब यह बस चौरई के केंद्रीय विद्यालय के पास पहुंची तभी यह हादसा हो गया. यहां पिकअप वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बस को क्रॉस किया. उसी पिकअप से बचने के चलते ड्राइवर ने बस साइड से निकालने की कोशिश की, जिसकी वजह से बस पलट गई.''
हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ (ETV Bharat) मौके पर पहुंचे एसपी और एसडीएम
हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ वहां पहुंची और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं एसपी अजय पांडे भी चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ ही घायलों के परिजनों से घटना का कारण जाना.