छिंदवाड़ा : सांसद विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में कोयलांचल क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कोयला खान मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की. यहां छिंदवाड़ा सांसद ने कोयला मंत्री से संसदीय क्षेत्र में बंद पड़ी हुई कोयला खदानों को पुन: चालू करने की चर्चा की. सांसद ने केंद्रीय कोयला मंत्री को बताया कि वेस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड, पेंच और कान्हन एरिया, जिला छिन्दवाड़ा की कोयला खान परियोजनाओं को प्रांरभ करने के लिए अभी पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध है.
छिंदवाड़ा की लाइफ लाइन है काला सोना
सांसद विवेक बंटी साहू ने बताया कि छिन्दवाड़ा जिले की कोयला खदानें जिले की अर्थ व्यवस्था की लाइफ लाइन है. यहां का कोयला काले सोने के समान है. यहां की खदानें व्यापार व रोजगार का प्रमुख माध्यम हैं, जो विद्युत परियोजनाओं को कोयला उपलब्ध कराती हैं, इसलिए जिले की जनता व जनप्रतिनिधि लगातार यहां की कोयला खदानों को शुरू करने की मांग कर रहे हैं. सांसद ने बताया कि कोयला खदाने चालू होने से छिंदवाड़ा समेत इससे जुड़े क्षेत्रों का विकास और तेजी से होगा.