मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा से निकलेगा काला सोना, मिलेंगी बंपर नौकरियां, दिल्ली पहुंचे सांसद ने बताई प्लानिंग - CHHINDWARA COAL MINES

छिंदवाड़ा की कोयला खदानों को चालू करने की मांग को लेकर सांसद विवेक बंटी साहू ने केंद्रीय कोयला मंत्री से की मुलाकात.

Etv Bharat
केंद्रीय कोयला मंत्री के साथ सांसद विवेक बंटी साहू व अन्य जनप्रतिनिधि (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 5 hours ago

छिंदवाड़ा : सांसद विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में कोयलांचल क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कोयला खान मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की. यहां छिंदवाड़ा सांसद ने कोयला मंत्री से संसदीय क्षेत्र में बंद पड़ी हुई कोयला खदानों को पुन: चालू करने की चर्चा की. सांसद ने केंद्रीय कोयला मंत्री को बताया कि वेस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड, पेंच और कान्हन एरिया, जिला छिन्दवाड़ा की कोयला खान परियोजनाओं को प्रांरभ करने के लिए अभी पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध है.

छिंदवाड़ा की लाइफ लाइन है काला सोना

सांसद विवेक बंटी साहू ने बताया कि छिन्दवाड़ा जिले की कोयला खदानें जिले की अर्थ व्यवस्था की लाइफ लाइन है. यहां का कोयला काले सोने के समान है. यहां की खदानें व्यापार व रोजगार का प्रमुख माध्यम हैं, जो विद्युत परियोजनाओं को कोयला उपलब्ध कराती हैं, इसलिए जिले की जनता व जनप्रतिनिधि लगातार यहां की कोयला खदानों को शुरू करने की मांग कर रहे हैं. सांसद ने बताया कि कोयला खदाने चालू होने से छिंदवाड़ा समेत इससे जुड़े क्षेत्रों का विकास और तेजी से होगा.

केंद्रीय कोयला मंत्री से चर्चा करते सांसद विवेक बंटी साहू (Etv Bharat)

खदानों के प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत दिलाने की मांग

सांसद विवेक बंटी साहू ने केंद्रीय कोयला मंत्री से कहा, '' कुछ दिनों पहले खदानों को प्रारंभ कराने के संबंध में आश्वासन भी दिया गया था. मेरे द्वारा नई कोयला खदानों को प्रारंभ कराने व कोयला उपलब्ध होने के बाद भी बंद की गई खदानों को शुरू कराने का आपसे निवेदन किया गया था.'' सांसद ने प्रस्तावित कोयला खदानों के प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत दिलाने की मांग की. केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक नत्थन शाह, भाजपा नेत्री ज्योति डेहरिया, उपाध्यक्ष नारायण साराटकर, महामंत्री तेज प्रताप शाही, कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह, भुवनेश्वर यदुवंशी, भारतीय मजदूर संघ के मोहित नामदेव उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें -

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details