छिंदवाड़ा।जिले के परासिया सिविल अस्पताल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.प्रमोद वाचक पर एक साल के बांड पर नौकरी के लिए पदस्थ हुई डेंटिस्ट जूनियर महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया है "वह मुझे गंदी नजर से देखते हैं. शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाते हैं."महिला डॉक्टर शिकायत पत्र में कहा "ड्यूटी के दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.प्रमोद वाचक की हरकतें बर्दाश्त करने से बाहर हो गई हैं."
केबिन में जबरन बुलाते हैं, गंदे मैसेज किए
शिकायत में महिला डॉक्टर ने लिखा "डॉ. प्रमोद वाचक उसे केबिन में आने के लिए भी कहते हैं. मुझे इलाज करने के लिए कुछ उपकरण की आवश्यकता थी, जिनकी डिमांड लिखित में की थी. इसके बदले में उन्होंने मुझे मैसेज में लिखा कि अगर मैं आपको इक्विपमेंट दूंगा तो मुझे आप क्या सर्विस दे पाओगी." महिला डॉक्टर ने बताया "मैंने डॉक्टर से कहा कि मैं यहां पर डेंटिस्ट की नौकरी करने आई हूं और सरकारी नियम के अनुसार जो काम होगा, वह करूंगी. मुझे किसी की पर्सनल लाइफ से कोई मतलब नहीं है."
सीएमएचओ ऑफिस की जांच टीम की रिपोर्ट
महिला डॉक्टर का आरोप है "जब उसने विरोध किया तो डॉ.प्रमोद वाचक ने ड्यूटी पर होने के बाद भी मुझे एब्सेंट दिखा दिया. इसके बाद मैंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इस मामले की शिकायत छिंदवाड़ा कलेक्टर से की थी." कलेक्टर ने सीएमएचओ को जांच करने के आदेश दिए थे. सीएमएचओ ऑफिस की जांच टीम की रिपोर्ट और जूनियर महिला डॉक्टर की शिकायत के बाद परासिया थाना में सीबीएमओ डॉ. प्रमोद वाचक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.