मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कश्मीर में शहीद जवान कबीरदास उइके को अंतिम नमन, बेहाल परिजनों को देख DIG नहीं रोक सकी आंसू - Chhindwara martyred Kabir Das - CHHINDWARA MARTYRED KABIR DAS

छिंदवाड़ा के वीर जवान ने देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. शहीद कबीर दास ऊइके का उनके गांव में गुरुवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान 'कबीरदास अमर रहें' के नारे गूंजते रहे.

Chhindwara martyred Kabir Das
ग्रामीणों ने वीर शहीद पर की फूलों की बारिश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 3:32 PM IST

छिंदवाड़ा।जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान कबीर दास ऊइके का अंतिम संस्कार छिंदवाड़ा जिले के उनके गांव पुलपुल में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. कबीर दास CRPF में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर नागपुर के रास्ते गांव लाया गया. ये खबर पाते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. सीआरपीएफ डीआईजी नीतू सिंह, आईजी सुखबीर सिंह सोढ़ी के साथ शहीद के घर पहुंचीं. नीतू शहीद की पत्नी ममता को समझाने लगीं तो वह मानने को तैयार नहीं हुईं. ममता की हालत देखकर डीआईजी भी अपने आंसू नहीं रोक सकीं.

कश्मीर में शहीद जवान कबीरदास उइके को अंतिम नमन (ETV BHARAT)

ग्रामीणों ने वीर शहीद पर की फूलों की बारिश

सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर लोगों ने फूलों की बारिश कर शहीद जवान को अंतिम विदाई दी. इस दौरान शहीद की पत्नी और मां सहित परिजनों का हाल बेहाल रहा. लेकिन उन्हें उनकी शहादत पर गर्व भी है. शहीद के परिवार में पत्नी, मां के अलावा एक भाई और 2 बहनें हैं. शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा. जवान बेटे का शव सामने देखकर मां बेहोश हो गईं और पत्नी मानने को तैयार नहीं थी कि उनका पति अब इस दुनिया में नहीं रहा.

शहीद के परिजनों को यकीन ही नहीं हो रहा कि कबीरदास नहीं रहे (ETV BHARAT)
शहीद के अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

देश के लिए कुर्बान हुआ मध्य प्रदेश का लाल, जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में हुए थे घायल

आतंकी हमले में शहीद विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर छिंदवाड़ा पहुंचते ही गूंजे 'भारत मां' के जयकारे

शुक्रवार को सीएम पहुंचेंगे, देंगे आर्थिक मदद
शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही परिजन बेहाल (ETV BHARAT)

बता दें कि मंगलवार रात 8 बजे जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ था. सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल कबीर दास गोली लगने से घायल हो गए थे. बुधवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली थी. वहीं, मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री संपत्तियां ऊइके ने बताया "मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शुक्रवार को शहीद के परिजनों से मिलने उनके गांव आएंगे. इस दौरान सरकार की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सहायता का चेक भी उन्हें सौंपेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details