छिंदवाड़ा. 1980 से छिंदवाड़ा में राजनीति कर रहे कमलनाथ को लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हार का मुंह दिखा दिया था. उनके बेटे नकुलनाथ को भाजपा के विवेक बंटी साहू ने एक लाख से ज्यादा वोटों से करारी शिकस्त दी लेकिन 44 साल बाद हार का मुंह देखने वाले कमलनाथ के लिए ये राजनीति का अंत नहीं है. यहां अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव उनके लिए वापसी का एक आखिरी मौका साबित हो सकता है.
अमरवाड़ा में क्यों हो रहे उपचुनाव?
दरअसल, लोकसभा चुनाव के पहले अमरवाड़ा कांग्रेस के विधायक कमलेश प्रताप शाह ने विधायकी और कांग्रेस दोनों से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद खाली हुई सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. इसके लिए बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू और कांग्रेस से बीजेपी में आए अमरवाड़ा के पूर्व विधायक कमलेश प्रताप शाह सीएम डॉ. मोहन यादव से भोपाल में मिले. यहां उप चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. वहीं अमरवाड़ा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तैयारी के लिए बीजेपी ने काम करना भी शुरू कर दिया है.
कमलनाथ के पास एक आखिरी मौका
विधानसभा चुनाव के पहले तक मध्य प्रदेश की राजनीति के मुखिया रहे कमलनाथ चुनाव के बाद से पार्टी में हाशिये पर चल रहे थे. हालांकि, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान छिन्दवाड़ा में ही अपने बेटे नकुलनाथ को चुनाव जिताने के लिए फोकस किया था. लोकसभा में मिली हार के बाद कमलनाथ और अलग थलग पड़ गए हैं और अपना गढ़ न बचा पाने पर उन्हें पार्टी के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में कमलनाथ के सामने खुद को साबित करने के लिए एक और मौका है. अगर अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस चुनाव जीतती है तो एक कमलनाथ के लिए राजनीतिक संजीवनी साबित होगी.