छिंदवाड़ा। ''मध्य प्रदेश सरकार 90 हजार करोड़ का कर्ज लेगी तभी लाड़ली बहनों को पैसा दे पायेगी. वरना सरकार को अपने वचनों से मुकरना पड़ेगा. या तो नरेंद्र मोदी सहायता करें, अपनी संपत्ति बेचे या कर्ज लें. भाजपा तीन C की सरकार है करप्शन, क्राइम और कर्ज.'' यह कहना है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का. यह बात उन्होंने छिंदवाड़ा के अमरवाड़े दौरे के दौरान कही. ईटीवी भारत से खास बातचीत में जीतू पटवारी ने दिल्ली और जबलपुर एयरपोर्ट की घटनाओं को लेकर भी मोदी और मोहन सरकार को आड़े हाथों लिया.
अमरवाड़ा में जनता ने दिया कांग्रेस का साथ
अमरवाड़ा में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस भी पूरी तैयारी में जुटी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने छिंदवाड़ा में डेरा डाला हुआ है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''अमरवाड़ा विधानसभा में हमेशा कांग्रेस जीतती है और आगे भी जीतेगी. दगाबाजों को जनता सबक सिखाएगी. वहां कमलेश प्रताप शाह चुनाव नहीं जीते थे बल्कि कांग्रेस जीती थी. लेकिन उन्होंने जनता के साथ धोखा किया और भाजपा में चले गए. जनता इस बार फिर से भाजपा को सबक सिखाएगी और कांग्रेस प्रत्याशी का फिर से साथ देगी.''
एयरपोर्ट की गिर रही छतें, यह है मोदी का नया भारत
मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल की छत गिर रही गिर गई. वहीं दिल्ली के एयरपोर्ट टर्मिनल की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस पर जीतू पटवारी ने कहा है कि ''ये प्रधानमंत्री मोदी का नया भारत है. करप्शन का नया भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्रों को फायदा पहुंचाने वाला नया भारत. मोदी सरकार और करप्शन का चोली दामन का साथ है.''