ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामबाण : दिल की बीमारी से लेकर बुखार तक, इस पेड़ में है कई गंभीर बीमारियों का इलाज - Importance of Arjuna tree - IMPORTANCE OF ARJUNA TREE

अर्जुन नाम का ये पेड़ नदी नालों के पास आसानी से पाया जाता है. लेकिन, जानकारी के अभाव में लोग इसका प्रयोग नहीं करते. इस पेड़ की छाल का उपयोग करने से दिल की बीमारी सहित कई गंभीर बीमारियों में राहत पाई जाती है. तो आइए जानते हैं कि क्या क्या औषधीय गुण इस पेड़ में पाए जाते हैं.

IMPORTANCE OF ARJUNA TREE
इस पेड़ में छिपा है कई गंभीर बीमारियों का इलाज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 12:32 PM IST

छिन्दवाड़ा। कई ऐसे पेड़ पौधे होते हैं जो आपके आसपास ही पाए जाते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में हम उनका उपयोग नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक पेड़ है जिसे अर्जुन के नाम से जाना जाता है. ये पेड़ दिल की बीमारी सहित कई रोगों के लिए रामबाण इलाज है. यह पेड़ आसानी से नदी और नालों के किनारे मिल जाता है. तो आइए जानते हैं कि किन किन बीमारियों में ये पौधा काम आता है और इसका काढ़ा कैसे बनाया जा सकता है.

in article image
इस पेड़ में छिपा है कई गंभीर बीमारियों का इलाज

हृदयरोग के लिए वरदान है अर्जुन की छाल

अर्जुन के वृक्ष नदी नाले के आसपास पाए जाते हैं, जो कि 30- 40 फीट की ऊंचाई तक के हो सकते हैं. इसे चार पंखों वाले फल के कारण आसानी से पहचाना जा सकता है. अर्जुन का वृक्ष आपने आप में एक दिव्य चमत्कारिक औषधि है. इसका सबसे ज्यादा प्रयोग ह्रदय संबंधी बीमारी, मधुमेह और टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए किया जाता है. इसके तनों की छाल को पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर सीधा भी प्रयोग किया जा सकता है. इसमें टैनिन, एल्कलॉइड, कार्बोहाइड्रेट टरपीनोइड्स, स्टेरॉइड्स, फ्लेवेनोइड्स व फिनॉल उत्पाद पाए जाते हैं. जिसके कारण कई असाध्य रोगों पर यह कारगर औषधि की तरह सटीक इलाज करता है. इसके साथ ही यह बुखार, दर्द सूजन, परजीवी आक्रमण के लिए रामबाण औषधि है. मंद पड़े हृदय को इसके सेवन से नई चेतना मिलती है. बीमारी के बाद शरीर को पुनः हष्ट पुष्ट बनाने के लिए यह मास्टरमाइंड है.

कई शोधों में माना गया इसका लोहा

शासकीय महाविद्यालय चौरई में वनस्पति शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. विकास शर्मा ने बताया कि "जनरल ऑफ ट्रेफिशनल एंड कॉम्पलेमेंट्री मेडिसिन के शोध पत्र, रिवीलिंग टर्मिनेलिया अर्जुना एन एंसीएन्ट कार्डियोवैस्कुलर ड्रग सहित कई अन्य शोध पत्र इस बात को प्रमाणित करते हैं कि इसकी छाल के काढ़े से सीने के दर्द, तनाव, उच्च रक्तचाप, हृदयाघात सहित कोलेस्ट्रॉल की समस्या से मुक्ति मिलती है."

ऐसे तैयार होता है काढ़ा

डॉ. विकास शर्मा ने बताया कि "अर्जुन की चाय बनाने के लिए अर्जुन की छाल या छाल के पाउडर को आधा चम्मच लेकर उसे चायपत्ती की तरह खूब उबालें. थोड़ी मात्रा में अदरख, इलायची, दालचीनी, थोड़ा सा सेंधा नमक और आवश्यकतानुसार गुड़ डाल लें. दूध डालना या न डालना भी आपकी इच्छा पर है. अर्जुन की छाल के कारण इस चाय में एक प्राकृतिक लाल रंग उत्पन्न होगा. अतः चायपत्ती की आवश्यकता नहीं है. पेड़ पौधों के जानकार कहते हैं कि यह एक चमत्कारिक औषधीय पेड़ है. इसकी छाल में हड्डियों को जोड़ देने की अभूतपूर्व क्षमता होती है. हृदय रोगियों के लिए तो यह किसी वरदान से कम नही है. गांव देहात में इसे कहुआ या कौहा के नाम से जाना जाता है."

ये भी पढ़ें:

नाम सत्यानाशी, काम ठीक उल्टा, ये कांटेदार पौधा कई मर्ज की है दवा

खेतों के आसपास लगाएं ये पौधे, सब्जियों में नहीं भटकेंगे कीड़े, होगा दोगुना फायदा

ग्रामीणों की आमदनी का हो सकता है जरिया

डॉ. शर्मा का कहना है कि अर्जुन के पेड़ ग्रामीण इलाकों में नदी नालों के किनारे आसानी से मिलते हैं, लेकिन इसके लिए कोई नीति नहीं होने के कारण इसका बाजार मूल्य निर्धारण नहीं है. अगर इसे भी हर्र बहेड़ा, आंवला की तरह वनोपज में शामिल किया जाए तो ग्रामीणों के लिए आमदनी का अच्छा जरिया हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details