छिंदवाड़ा। सरकारी अस्पतालों में लापरवाही की घटनाएं तो कई बार सुनने को मिलती हैं, लेकिन छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है. इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती हुई एक महिला का पैर देर रात चूहों ने कुतर डाला. जिसकी वजह से महिला के पैर में घाव हो गया है. महिला को खांसी-बुखार हुआ था और साथ में उसका शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ था. जिस वजह से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था.
हॉस्पिटल में एडमिट थी महिला
छिंदवाडा निवासी गिरिजा मालवी को बुखार-खांसी की शिकायत थी. इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था. चेकअप के दौरान पता चला कि उनका शुगर भी बढ़ा हुआ है. इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें एडमिट कर लिया. बुधवार की रात लगभग तीन बजे गिरिजा मालवी को चूहे ने पैर में काट लिया. इसकी जानकारी उन्होंने मौके पर मौजूद नर्सों को दी, लेकिन किसी ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. फिर गुरुवार को सुबह 6 बजे चूहे ने पैर में काट लिया. उसने देखा तो बेड और पूरे वार्ड में चुहे दौड़ रहे थें.
एक महीने पहले ही हुआ था पेस्ट कंट्रोल
सिविल सर्जन डॉ एमके सोनिया ने कहा कि "ऐसा हो ही नहीं सकता, क्योंकि एक महीने पहले ही जिला अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल किया गया. हर तीन महीनें में पेस्ट कंट्रोल कराया जाता है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है". जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ चूहों की हरकतें पेस्ट कंट्रोल का सच बयां कर रही हैं. आखिर एक महीने पहले पेस्ट कंट्रोल होने के बाद भी चूहे मरीजों के पैर कैसे कुतर रहे हैं. जिला अस्पताल की साफ सफाई और हाइजीन को लेकर भी अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कब जिला अस्पताल के वार्डों को कीट-पतंगे, कॉकरोच, चीटियां और चूहे की धमा चौकड़ी से आजादी मिलेगी.