छिंदवाड़ा :बटकाखापा रेंज में पदस्थ वनपाल पर ग्रामीणों ने धर्मांतरण सहित कई संगीन आरोप लगाए. इस बारे में ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की. शिकायत मुख्यमंत्री को भी भेजी गई. इस मामले में जब डीएफओ द्वारा टीम से जांच कराई गई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. प्रारंभिक रूप से आरोप सही पाए जाने के बाद डीएफओ ने वनपाल को सस्पेंड कर दिया और उसे चौरई अटैच कर दिया है.
छिंदवाड़ा में वनपाल के हैरान करने वाले कारनामे, DFO ने किया सस्पेंड - CHHINDWARA DFO ACTION
छिंदवाड़ा जिले में धर्मांतरण के आरोपों से घिरे वनपाल सत्यनारायण ठाकुर के खिलाफ जांच हुई. जांच में आरोप सही पाए गए.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 11, 2024, 4:56 PM IST
गौरतलब है कि बटका खापा रेंज के अतरिया बीट में पदस्थ कार्यवाहक वनपाल सत्यनारायण ठाकुर के खिलाफ ग्रामीण लामबद्ध हो गए थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वनपाल सत्यनारायण ठाकुर भोलेभाले आदिवासियों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहा है. इसके साथ ही वनपाल द्वारा क्षेत्र में कई तरह की संदिग्ध गतिविधियां भी की जा रही हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीएम आवास योजना में भी राशि की मांग की जा रही है. ग्रामीणों ने शिकायतों का ब्यौरा अधिकारियों को सौंपा.
- 9 वर्षीय बच्चे के पिता ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- एमपी में धर्मांतरण का रैकेट संचालित
- ग्वालियर में मजदूरों के धर्मांतरण की कोशिश, प्रचार-प्रसार के दौरान एक युवक गिरफ्तार
जांच टीम ने ग्रामीणों के आरोप सही पाए
मामले की जांच के लिए डीएफओ बृजेंद्र श्रीवास्तव ने अमरवाड़ा एसडीओ सिद्धार्थ दीपांकर के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने ग्रामीणों के आरोप सही पाए गए. इस आधार पर डीएफओ बृजेन्द्र श्रीवास्तव ने वनपाल सत्यनारायण ठाकुर को निलंबित करते हुए चौरई अटैच कर दिया. जांच में पाया गया कि वनपाल द्वारा क्षेत्र में धर्मांतरण के लिए लोगों को उकसाया जा रहा है. रोजाना किसी न किसी से चर्चा करने के बाद उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है.